हाइलाइट्स
-
बीजेपी प्रत्याशी की कार ने बच्ची को मारी टक्कर
-
आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे
-
घटना छुपाने के लिए अस्पताल में नहीं बनवाया पर्चा
Tikamgarh News: एमपी के टीकमगढ़ जिले में बीजेपी प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र कुमार की कार ने एक 12 साल की बच्ची को टक्कर मार दी. जिससे बच्ची घायल हो गई. टक्कर मारने के बाद वीरेंद्र कुमार अपनी कार से बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे. बता दें वीरेंद्र टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं.
अस्पताल में नहीं बनवाया पर्चा
बीजेपी प्रत्याशी आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां बच्ची का इलाज कराया गया. लेकिन बच्ची के इलाज का पर्चा नहीं बनावाया गया. जबकि ड्यूटी डॉक्टरों ने बच्ची को वार्ड में भर्ती रखने की सलाह दी थी. बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों ने यह भी नहीं मानी और बच्ची को अपने साथ ले गए.
यह भी पढ़ें:
बच्ची और परिवार को समर्थक अपने साथ ले गए
घटना आज सुबह 10 बजे के आसपास हुई. इसके बाद सुबह करीब 11 बजे बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने इलाज तो कराया लेकिन घटना को छुपाने के लिए अस्पताल में कोई पर्चा नहीं बनवाया. वहीं इलाज के बाद बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक बच्ची और उसके परिवार को अपने साथ ले गए.