टीकमगढ़। Tikamgarh Accident News: टीकमगढ़ के अस्पताल चौराहे पर एक ऐसी घटना देखने मिली, जिसे मौके पर मौजूद जिस भी शख्श ने देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। दरअसल यहां के एक चौराहे से एक महिला शिक्षक अपनी स्कूटी से गुजर रही थी, तभी पीछे से आते डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर से महिला शिक्षक स्कूटर समेत नीचे गिर गईं। और देखते ही देखते डंपर के नीचे चली गईं। हालांकि तब तक ड्राइवर ने डंपर के ब्रेक मार दिए थे। वहीं चंद सेकंड के बाद महिला आश्चर्यजनक तौर पर डंपर के नीचे से बाहर निकल आई। हालांकि महिला को ज्यादा चोट नहीं आई है वहीं पुलिस ने डंपर ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही डंपर भी जब्त कर लिया गया है। दूसरी तरफ यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और शहर में वायरल भी हो गई।
#टीकमगढ – चौराहे पर एक डंपर ने पीछे से महिला शिक्षक की स्कूटर को टक्कर मार दी और महिला शिक्षक स्कूटर सहित डंपर के नीचे भी चली गई। हालांकि इस दौरान डंपर ड्रायवर ने ब्रेक भी लगा दिए।#teacherunderthewheel #viralvideo #trandingvideo #teakamgarhnews #bansalnews pic.twitter.com/CA1Xmff1HB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 12, 2022
इस तरह घटी घटना
टीकमगढ़ में रहने वाली निधि मिश्रा एक स्कूल में बतौर शिक्षक कार्य करती हैं। स्कूल में चल रही परीक्षा के खत्म हो जाने के बाद निधि मिश्रा अपने स्कूटर से वापस घर की ओर जा रही थी। इसी बीच जब वे अस्पताल चौराहे से मुड़ रही थी तभी पीछे से एक डंपर आ गया। डंपर ने निधि मिश्रा की स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद निधि स्कूटर सहित गिर गई। इस दौरान डंपर और आगे बढ़ गया। निधि मिश्रा तो डंपर के अगले पहिए के पास नीचे ही चली गई। वहीं घटना को देख रहे वहां मौजूद लोगों ने शोर करके डंपर को रूकवाया। जैसे ही डंपर रुका, वैसे ही निधि मिश्रा उसके नीचे से निकलकर बाहर आ गई।