Advertisment

MP NEWS: शहडोल के जंगलों में मिला बाघिन का शव, कहीं शिकार तो नहीं?

MP NEWS: शहडोल के जंगलों में मिला बाघिन का शव, कहीं शिकार तो नहीं? MP NEWS: Tigress's body found in the forests of Shahdol, is it a victim?

author-image
Bansal News
MP NEWS: शहडोल के जंगलों में मिला बाघिन का शव, कहीं शिकार तो नहीं?

MP NEWS: मध्यप्रदेश में एक बार बाघिन का शव मिला है। जानकारी के अनुसार, शहडोल के गोडावन जंगल क्षेत्र में एक बाघिन मृत पाई गई है। वन विभाग का कहना है कि बाघिन का शव जंगल के कंपार्टमेंट 251 में मिला है। बताया जा रहा है कि मृट बाघिन का शव तीन दिन पुराना है।

Advertisment

जिस स्थान पर शव मिला था वह स्थान संजय गांधी रिजर्व और बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से सटा हुआ है। वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) गौरव चौधरी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को इलाके में दुर्गंध आने के बाद गश्ती दल ने लगभग 8 से 10 साल उम्र की एक बाघिन के शव को देखा। शव दो तीन दिन पुराना लग रहा है।

publive-image

वन मंडल अधिकारी का कहना है कि यह अवैध शिकार का मामला नहीं लगता, क्योंकि बाघिन के सभी अंग बरकरार थे। इसके अलावा उनका कहना है कि शहडोल जिले में छत्तीसगढ़ के बाघों की आवाजाही रहती है, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि बाघिन यहां कहां से आई। फिलहाल मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

वहीं बताते चलें कि अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, मध्य प्रदेश में 526 बाघ हैं जो देश के किसी भी राज्य के मुकाबले सबसे अधिक है। मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई टाइगर रिजर्व हैं। पिछले कुछ महीनों में कई बाघों की मौत की खबर सामने आई है।

Advertisment
forest madhya pradesh news Shahdol Shahdol news Tigre Vratt Beohari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें