Advertisment

Maharashtra Gondia Tigress Birth: बाघिन ने चार शावकों को दिया जन्म, जल्द छोड़े जाएगे एनएनटीआर में

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के नवेगांव नागझिरा बाघ अभयारण्य (एनएनटीआर) में एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है।

author-image
Bansal News
Maharashtra Gondia Tigress Birth: बाघिन ने चार शावकों को दिया जन्म, जल्द छोड़े जाएगे एनएनटीआर में

गोंदिया।  Maharashtra Gondia Tigress Birth महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के नवेगांव नागझिरा बाघ अभयारण्य (एनएनटीआर) में एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, ब्रम्हपुरी रेंज (चंद्रपुर जिला) से दो और बाघिनों को जल्द ही एनएनटीआर में छोड़े जाने की उम्मीद है।

Advertisment

एनएनटीआर के निदेशक ने कही बात

एनएनटीआर के क्षेत्र निदेशक जयरामे गौड़ा आर ने कहा कि बाघिन टी-4 को हाल-फिलहाल में अपने चार शावकों के साथ घूमते देखा गया है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है, क्योंकि अभयारण्य में बाघों की संख्या में और इजाफा होगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बाघ शावकों की उम्र चार से पांच महीने के बीच होने का अनुमान है। हाल ही में जारी अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट के मुताबिक, एनएनटीआर में मौजूदा समय में 12 से 17 बाघ मौजूद हैं।

नयी चुनौतिया आएगी सामने 

अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ब्रम्हपुरी रेंज से दो और बाघिनों को ले आया है, जिन्हें जल्द ही एनएनटीआर में छोड़ा जाएगा। मानद वन्यजीव संरक्षक सावन बहेकर ने कहा कि टी-4 के साथ चार शावकों को देखे जाने और दो अन्य बाघिनों को ब्रह्मपुरी रेंज से स्थानांतरित किए जाने की योजना के मद्देनजर एनएनटीआर प्रबंधन के सामने नयी चुनौतियां होंगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और अभयारण्य में छोड़ी जाने वाली दो नयी बाघिनों की आवाजाही की लगातार निगरानी भी करनी पड़ेगी।

हो सकते है प्राकृतिक खतरे 

बहेकर ने कहा, “मानव-पशु संघर्ष की स्थिति और प्राकृतिक खतरे भी हो सकते हैं। प्रबंधन को बाघों के समक्ष मौजूद मानव निर्मित खतरों से निपटने का प्रयास करने की जरूरत है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि बाघ वन क्षेत्र के अंदर रहें और बाहर न जाएं।”

Advertisment
big breaking news Maharashtra News Gondia Tigress Birth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें