नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मंगलवार को घरेलू बाजार में व्यक्तिगत खंड के लिए अपना दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन टिगोर ईवी (Tata Second Electric Car) पेश किया, जिसकी शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से 13.14 लाख रुपये के बीच है। यह मॉडल तीन संस्करणों में आता है, जिनकी कीमत 11.99 लाख रुपये, 12.49 लाख रुपये और 12.99 लाख रुपये है। इसके अलावा एक डुअल टोन टॉप-एंड ट्रिम मॉडल की कीमत 13.14 लाख रुपये है। टाटा मोटर्स ने अपने पहले इलेक्ट्रिक मॉडल नेक्सॉन ईवी के साथ सफलता हासिल की है और अब देश भर के 70 शहरों में लगभग 150 बिक्री केंद्रों से टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की आपूर्ति शुरू कर दी है।
इस मॉडल को वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए वैश्विक एनसीएपी से 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन व्यवसाय) ने शैलेश चंद्र ने बताया कि वैश्विक स्तर पर हमने इलेक्ट्रिक वाहनों की अत्यधिक स्वीकृति देखी है और अब भारतीय बाजार में भी ऐसा दिखाई दे रहा है। पिछले एक साल में ग्राहक स्वीकृति दर कई गुना बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि परिवेश तैयार होने के साथ ही अब देश में ग्राहक इलेक्ट्रिक खंड को अपनाने के लिए तैयार है। चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स ने अब तक लगभग 8,500 इलेक्ट्रिक वाहन (Electric car) बेचे हैं, जिनमें से 6,500 इकाइयां नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) की हैं।