Advertisment

Amit Shah update : कड़ी सुरक्षा के बीच दंतेश्वरी में उतरा गृह मंत्री अमित शाह का एयरक्राफ्ट

Amit Shah update : कड़ी सुरक्षा के बीच दंतेश्वरी में उतरा गृह मंत्री अमित शाह का एयरक्राफ्ट, tight security amidst Amit Shah's aircraft landed in Danteshwari

author-image
Bansal News
Amit Shah update : कड़ी सुरक्षा के बीच दंतेश्वरी में उतरा गृह मंत्री अमित शाह का एयरक्राफ्ट

रायपुर। Amit Shah update केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं। उनका एयरक्राफ्ट कड़ी जगदलपुर के बीच मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में लैंड हुआ। बीएसएफ के विमान से यहां पहुंचने के बाद 15 भाजपाइयों से उन्होंने सौजन्य भेंट की। शाह एमआई हेलीकॉप्टर से करनपुर के लिए रवाना हो गए। वे सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस पर करनपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने बस्तर पहुंचे हैं।

Advertisment

आज शुक्रवार रात 8 से 8:30 के बीच वरिष्ठ पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के अफसरों के साथ उनकी एक महत्वपूर्ण बैठक भी होनी है, जिसमें सुरक्षा के अलावा नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई पर भी गहरा विचार विमर्श होगा। समझा जा रहा है कि माओवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई को लेकर नई रणनीति भी तैयार की जा सकती है।

बता दें कि अमित शाह का एयरक्राफ्ट जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में लैंड हुआ। जगदलपुर में अमित शाह करनपुर के सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। यहां सीआरपीएफ के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात हैं। शाह सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव पोटकपल्ली के सीआरपीएफ कैंप तक जाएंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का विमानतल पर अभिनंदन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए इस बात की पुष्टि की।

Amit Shah tight security Danteshwari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें