Advertisment

Tiger Woods Seriously Injured : टाइगर वुड्स कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

Tiger Woods Seriously Injured : टाइगर वुड्स कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

author-image
Bansal News
Tiger Woods Seriously Injured : टाइगर वुड्स कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल

लॉस एंजिलिस, मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स यहां एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल (Tiger Woods Seriously Injured) हो गए जब उनकी कार सड़क के बीच में बने विभाजक से टकराकर कई बार घूम गई। वुड्स को विंडशील्ड से बाहर निकाला गया और उनके पैरों का आपरेशन चल रहा है ।

Advertisment

वह उस समय कार में अकेले थे जब सड़क के बीच ‘डिवाइडर’ से उनकी कार टकरा गई और दो लेन पार करते हुए कई बार घूम गई । अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी । हादसे में कोई और कार शामिल नहीं थी । वुड्स चौकन्ने (Tiger Woods) थे और उन्होंने अपनी ऊंगलियों का इस्तेमाल करके आगे की विंडशील्ड खोली जिससे उन्हें बाहर निकाला जा सका ।

लॉस एंजिलिस (Los Angeles) काउंटी के शेरीफ एलेक्स विलानुएवा ने कहा ,‘‘ उनका एयरबैग खुल गया था और कार के भीतर के हिस्से में उन्हें कुशन मिल गया जिससे वह इस हादसे में बच सके ।’’

उनके दोनों पैरों में काफी चोट आई है । दमकल अधिकारियों ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि क्या वह अपने पैर गंवा चुके हैं । अधिकारियों ने कहा कि उनके शरीर से अल्कोहल या किसी अन्य पदार्थ की गंध नहीं आ रही थी । यह भी पता नहीं चल सका है कि कार की रफ्तार क्या थी ।

Advertisment

शेरीफ के सहायक कार्लोस गोंजालेस ने बताया कि इस घुमावदार सड़क पर हादसे आम बात है । उन्होंने कहा ,‘‘ वुड्स किस्मतवाले हैं कि जिंदा बच गए है ।’’

Bansal News Bansal News MP CG International News International Hindi News Golfer Golfer Tiger Woods Golfer Tiger Woods News Los Angeles Tiger Woods Accident Tiger Woods Accident News Tiger Woods Breaking News गोल्फर टाइगर वुड्स टाइगर वुड्स लॉस एंजिलिस शेरीफ एलेक्स विलानुएवा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें