/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-Recovered-49-3.jpg)
Tiger Shroff Song: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक्टर टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff) का तू मान मेरी जान गाना वायरल हो रहा है जहां पर वीडियो में टाइगर सिंगर किंग और निक जोनस का 'मान मेरी जान' आफ्टरलाइफ वर्जन गा रहे हैं। इसे देखते ही फैंस को मजा आ गया तो वहीं पर कई कमेंट किए गए है।
टाइगर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
आपको बताते चले कि, इस वीडियो को शेयर करते हुए टाइगर ने कैप्शन में लिखा, 'माय स्मॉल टेक ऑन द आफ्टरलाइफ #maanmerijaan @nickjonas @ifeelkingOG।' इस गाने को सुनकर फैंस काफी पसंद कर रहे है। वहीं पर वीडियो पर कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ओरिजिनल से बेहतर है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'कोई इतना टैलेंटेड कैसे हो सकता है'। तो वहीं तीसरे ने लिखा, 'इसे ऑफिशियली रिलीज करने की जरूरत है भाई'।
[video width="480" height="854" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/2FPodVm4uh6J70Ty.mp4"][/video]
जानिए किन फिल्म में नजर आएंगे टाइगर
आपको बताते चले कि, टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में बिजी है तो वहीं पर उन्हें एक्टर अक्षय कुमार के साथ देखा जाने वाला है। बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। वहीं, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये एक्शन फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टाइगर को अंतिम बार 2022 में फिल्म हीरोपंती 2 में देखा गया था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया भी अहम रोल में नजर आए थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें