Advertisment

Tiger Shroff- Akshay Kumar video: जब ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की तर्ज पर थिरके अक्षय-टाइगर ! फैंस ने कहा- माय गॉड…

बड़े मियां छोटे मियां’ की धमाकेदारी जोड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) का मस्त अंदाज में वीडियो सामने आया है जहां वे दोनों में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ पर नाचे है।

author-image
Bansal News
Tiger Shroff- Akshay Kumar video: जब ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की तर्ज पर थिरके अक्षय-टाइगर ! फैंस ने कहा- माय गॉड…

मुंबई। Tiger Shroff- Akshay Kumar video इस वक्त का सोशल मीडिया का हाईवोल्टेज वीडियो सामने आया है जहां पर बड़े मियां छोटे मियां’ की धमाकेदारी जोड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) का मस्त अंदाज में वीडियो सामने आया है जहां वे दोनों में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ पर नाचे है।

Advertisment

हाल में रिलीज हुआ गाना

आपको बताते चलें कि, अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) से पुराना ही रिक्रिएट गाना ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी आया है जिस पर अक्षय ने भी टाइगर श्रॉफ के साथ एक इंस्टाग्राम रील बना कर शेयर किया है. इस वीडियो में ब्लैक कलर की मैचिंग आउटफिट पहने, सनग्लासेस लगाए टाइगर और अक्षय डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक्टर्स ने साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की तर्ज पर कमाल का हुक स्टेप्स कर रहे हैं।

[video width="352" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/RND5TV_w0zbHBKqu.mp4"][/video]

फैंस और करीबियों ने किए कमेंट्स

यहां पर वीडियो को लेकर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के मस्त डांस को देख फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. टाइगर श्रॉफ की एनर्जी के साथ-साथ अक्षय कुमार की एनर्जी देख फैंस दंग रह गए हैं. एक ने लिखा ‘क्या बात है अक्की सर इस उम्र में एनर्जी’ , तो किसी ने लिखा ‘वाह बड़े मियां छोटे मियां’, वहीं पर अर्चना पूरण सिंह ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ लिखा ‘दिस इज’. टाइगर की मम्मी आयशा ने लिखा ‘बहुत बढ़िया।

Advertisment
Akshay Kumar Akshay Kumar news Akshay Kumar upcoming film Selfiee bade miyan chote miyan film main khiladi Selfiee song main khiladi release Tiger shroff and akshay kumar dance on main khiladi tu anari song Tiger shroff and akshay kumar dance video Tiger shroff and akshay kumar dance video viral Tiger shroff and akshay kumar hook steps Tiger shroff and akshay kumar ne kiya kamal ka dance
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें