भोपाल। Tiger in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर टाइगर की आहट से दहशत में है। यहां जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में टाइगर देखे जाने से लोग दहशत में हैं। यहां सुबह-सुबह एक टाइगर CCTV कैमरे में कैद हआ है, जिसके बाद से छात्र और स्टॉफ के साथ ही गार्ड की जान पर बनी हुई है। बताया गया कि जागरण यूनिवर्सिटी में यह टाइगर बाउंड्रीवॉल से छलांग मारते हुए घुसा है।
भोपाल देखे जाते हैं में टाइगर
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में टाइगर देखे जाते हैं। बीते मई माह में ही यहां के कलियासोत रोड पर नीम वाले गेट के पास टाइगर देखा गया था। अब एक बार फिर जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में टाइगर देखे जाने से हड़कंप मचा हुआ है।
मैनिट में भी दिखा था टाइगर
सितंबर 2022 में भी यहां टाइगर देखा गया था, जिसका विडियो भी कुछ लोगों ने बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इससे पहले भोपाल के मैनिट में टाइगर देखा गया था, जिसे बाद में पिंजरा लगाते हुए पकड़ लिया गया था। राजधानी के कलियासोत में भी टाइगर की मूवमेंट देखी जाती है।
वन विभाग और प्रशासन को दी सूचना
फिल्हाल जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में टाइगर देखे जाने की सूचना वन विभाग और प्रशासन को दे दी गई है। इसके साथ ही टाइगर का सीसीटवी वीडियो भी जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध है। टाइगर के इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
World Cup 2023: वर्ल्ड कप की तैयारियां तेज, ईडन गार्डन पहुंचे BCCI और ICC के अधिकारी
Business Tips: अगर बिज़नेस में बार-बार मिल रही है असफलता, तो इन 4 उपायों को जरुर अपनाएं
BJP MP: बीजेपी सांसद की जा सकती है सांसदी, 12 साल पुराने मामले में हुई 2 साल की सजा
इस राज्य ने सभी धर्म के लोगों के लिए विवाह रजिस्ट्रेशन कराना किया अनिवार्य
tiger, tiger seen, tiger seen once again, madhya pradesh’s, tiger in madhya pradesh, tiger in bhopal, tiger cctv video, cctv video, viral video