MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के एसडीओ फॉरेस्ट दिलीप कुमार मराठा को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ता को धमकी देकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया था। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। वन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ता को दी थी धमकी
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एसडीओपी दिलीप कुमार मराठा ने शिकायतकर्ता को धमकी दी। इसके साथ ही उन्होंने शिकायकर्ता से अभद्र भाषा में बात की। जिसका ऑडियो वायरल हुआ था। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और प्रभारी सहायक वन संरक्षक को निलंबित कर दिया।
वन भवन भोपाल भेजा गया
शासन की ओर से जारी आदेश अनुसार उन्हें भोपाल वन भवन मुख्यालय भेज दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।