नर्मदापुरम: भालू का गुस्सा देख आगे-आगे अपनी जान बचाकर भागता जंगल का राजा और पीछे-पीछे टाइगर को खदेड़कर भगाता भालू… यह तस्वीरें मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के मढ़ई क्षेत्र से सामने आई हैं. दरअसल, शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के पास पहुंच गया. लेकिन खुद को जंगल का राजा मानने वाले बाघ को भालुओं के सरदार ने कुछ तरह डराया कि वह दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद बाघ दूर से ही भालुओं के परिवार को निहारने लगा.