Advertisment

Dudhwa Tiger Reserve: दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की बढ़ी आबादी, जानें आंकड़े

लखीमपुर। दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) क्षेत्र में बाघों की संख्या 82 से बढ़कर 135 हो गई है।इस प्रकार इसमें लगभग 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

author-image
Bansal news
Dudhwa Tiger Reserve: दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की बढ़ी आबादी, जानें आंकड़े

लखीमपुर। दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) क्षेत्र में बाघों की संख्या 82 से बढ़कर 135 हो गई है। डीटीआर के उप निदेशक रेंगाराजू तमिलसेल्वन ने बताया कि डीटीआर क्षेत्र के बाहर के बाघों की संख्या मिलाकर बाघों की कुल संख्या 107 से बढ़कर 153 हो गई है और इस प्रकार इसमें लगभग 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Advertisment

उपनिदेशक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की अधिक संख्या होने के कारण यह देश के बाघ अभयारण्यों में शीर्ष पर है। देश के सभी बाघ अभयारण्यों में बाघों की स्थिति पर एक रिपोर्ट की जानकारी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर सामने आई। डीटीआर अधिकारियों ने शुक्रवार को दुधवा वन क्षेत्रों में मैराथन गश्त का आयोजन किया, जिसका समापन अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुआ, इस दौरान डीटीआर अधिकारियों की 12 से अधिक टीम ने पैदल, साइकिल, नाव और हाथियों पर कुल 4,898 किलोमीटर की दूरी तय की।

डीटीआर के उप निदेशक ने कहा कि डीएनपी, किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य और बफर जोन के क्षेत्रों सहित पीलीभीत, बहराइच तथा नेपाल से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त की गई। उन्होंने बताया कि 24 घंटे लंबी मैराथन गश्त को शुक्रवार सुबह दुधवा पर्यटक परिसर से क्षेत्रीय निदेशक ललित वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वह खुद भी गश्ती दल का हिस्सा थे।

अधिकारियों ने दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में घास के मैदान के प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विशेषज्ञों के एक दल ने घास के मैदान प्रबंधन के पांच मॉडल सुझाए थे। उन्होंने कहा कि इन सभी मॉडलों की प्रभावशीलता का अध्ययन करने के लिए, सथियाना रेंज, बेलरायां रेंज और दक्षिण सोनारीपुर रेंज में दो-दो हेक्टेयर माप वाले छह घास के मैदानों को शामिल किया जा रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

SLV-C56 Launch: ISRO ने फिर रचा इतिहास, एक साथ 7 सैटेलाइट की हुई लांच लॉन्च, जानें कैसे

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसा, इतने हुए लोग घायल

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ेगी गर्मी, जानें देशभर का मौसम का हाल

Advertisment

Roti Making Tips: क्या आप भी गैस की आंच पर रोटी सेंकते है! तो जान लें इसके नुकसान…

Twitter Monetization Eligibility: अब Twitter पर कमा सकते हैं पैसे, ये है मॉनेटाइजेशन की शर्त

Lata Mangeshkar Memories: लंदन का ऐतिहासिक रॉयल अल्बर्ट हॉल एक बार फिर लता मंगेशकर के गीतों से गूंजा, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Advertisment
tiger estimation ntca dudhwa tiger increases
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें