Advertisment

UP NEWS: दुधवा बफर जोन में बाघ ने ली किसान की जान, वन विभाग ने कड़ी की निगरानी

यूपी के दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन में एक किसान की लाश मिलने से अफरातफरी मच गई। बता दें कि दुधवा बफर जोन में एक किसान को...

author-image
Bansal News
UP NEWS: दुधवा बफर जोन में बाघ ने ली किसान की जान, वन विभाग ने कड़ी की निगरानी

UP NEWS: यूपी के दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन में एक किसान की लाश मिलने से अफरातफरी मच गई। बता दें कि दुधवा बफर जोन में एक किसान को बाघ ने उस समय मार डाला जब वह अपनी गन्ने की फसल की जांच कर रहा था। किसान का आधा शरीर जंगल में मिला है। उधर बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Karnataka Road Accident: कार और बस की टक्कर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 10 लोगों ने तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक, दुधवा बफर जोन के बेलरायां रेंज के कठौहा गांव के 50 वर्षीय किसान पर बाघ ने हमला कर उसे मार डाला है। बताया गया कि किसान रविवार को अपनी गन्ने की फसल की जांच करने गया था और तभी से लापता था।

दुधवा बफर जोन के उपनिदेशक ने की पुष्टि

दुधवा बफर जोन के उपनिदेशक सुंदरेश ने बताया कि ग्रामीणों ने पड़ोस के जंगलों से उसका आधा खाया हुआ शव बरामद किया। इस दौरान मौके से बाघ के पंजों के निशान भी दिखाई दिए। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि आगे की कार्रवाई जारी है।

Advertisment

बाघ की हरकतों पर रखी जा रही नजर

उधर बाघ के हमलें से मौत के बाद बाघ की हरकतों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। वन टीमों को तैनात किया गया है, जबकि ग्रामीणों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर समूहों में काम करने की सलाह दी गई है। बताया गया कि आरक्षित वन क्षेत्रों में खेती न करने की सलाह दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि आरक्षित इलाकों में जंगली जानवरों की आवाजाही होती रहती है।

यह भी पढ़ें... Wrestlers Protest: पूर्व IPS ने पहलवानों को लेकर कह दी ऐसी बात, पहलवान पूनिया ने दिया मुंहतोड़ जवाब

UP News Dudhwa buffer zone दुधवा नेशनल पार्क दुधवा बफर जोन बाघ ने ली किसान की जान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें