Advertisment

Tiger Family: MP की राजधानी भोपाल में एक साथ 6 बाघों का मूवमेंट, आवाजाही पर रोक

एक साथ 6 बाघों (Tiger Family) का मूवमेंट देखने के लिए मिला है। बताया जा रहा है कि बाघों के देखे जाने के बाद से आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

author-image
Bansal News
Tiger Family: MP की राजधानी भोपाल में एक साथ 6 बाघों का मूवमेंट, आवाजाही पर रोक

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक साथ 6 बाघों (Tiger Family) का मूवमेंट देखने के लिए मिला है। बताया जा रहा है कि वाल्मी की पहाड़ी के आसपास इन बाघों को देखा गया है, जिनमें एक बाघिन के साथ 4 शावक हैं। इसके साथ ही एक बाघ का मूवमेंट भी इसी इलाके में देखने को मिला है।

Advertisment

वाल्मी की पहाड़ी के पास शुक्रवार सुबह दिखे बाघ

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में वाल्मी की पहाड़ी के पास शुक्रवार सुबह एक साथ 6 बाघ (Tiger Family) दिखाई दिए हैं। इस कैट (बाघ) फैमिली में एक बाघिन के साथ 4 शावक नजर आए। वहीं एक बाघ भी नजर आया। बाघों के दिखने पर प्रशासन ने वाल्मी और कलियासोत के पास आवाजाही पर रोक लगा दी है।

वाल्मी और कलियासोत के पास आवाजाही पर रोक

प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिहाज से वाल्मी और कलियासोत के पास लोगों की आवाजाही पर रोक लागने का फैसला लिया है। इस संबंध में जानकारी दी गई है कि बाघ फैमिली (Tiger Family)  का मूवमेंट इस इलाके में होने चलते लोगों की जान को भी खतरा हो सकता है, इसीलिए लोग इस क्षेत्र से दूर रहें।

TIGER-FAMILY-SEEN-IN-MP-CAPITAL-BHOPAL-KALIASOT-VALMI-HILL

पहले भी बाघ-बाघिन को देखा जा चुका

बता दें कि मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल के कलियासोत के साथ ही वाल्मी पहाड़ी पर बाघों (Tiger Family) का मूवमेंट देखा जाता है। इससे पहले भी कई बार यहां बाघ और बाघिन को देखा जा चुका है। कलियासोत डैम के पानी से भी बाघों को प्यास बुझाते व अमले की टीम के साथ ही आम नागरिकों द्वारा देखा जा चुका है।

Advertisment

इधर, किसान के खेत में मिला तेंदुए का शव

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में किसान के खेत में तेंदुए का शव मिलने से हड़ंकप मचा हुआ है। यहां चैनपुर इलाके में तेंदुए का शव किसान के खेत में मिला है। माना जा रहा है कि तेंदुए की मौत का कारण लाठी-डंडों से पीटा जाना है। जैसे ही इंदौर से वन विभाग की टीम को इस संबंध में जानकारी लगी तो टीम के साथ ही वन रेंजर, एसडीओ और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- 

इस बीजेपी सांसद का बयान चर्चाओं में, कहा- बाहर से पार्टी में लोग आ गए हैं, जिनके कारण स्थिति बिगड़ गई है

नीति आयोग की बैठक में इन विषयों पर होगी चर्चा, CG CM भूपेश बघेल दिल्ली रवाना

Advertisment

Bansal News Vacancy: MPCG के सर्वश्रेष्ठ समाचार चैनल “बंसल न्यूज” में इन पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

6 tiger family in mp 6 tiger family seen tiger family tiger family in capital bhopal tiger family seen tiger seen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें