Advertisment

Tiger Attacks On Man: एमपी के शहडोल में चरवाहे पर टाइगर ने किया हमला, फिर गायों ने इस तरह बचाई मालिक की जान

Tiger Attacks On Man: एमपी के शहडोल में चरवाहे पर टाइगर ने किया हमला, फिर गायों ने इस तरह बचाई मालिक की जान

author-image
Rohit Sahu
Tiger Attacks On Man: एमपी के शहडोल में चरवाहे पर टाइगर ने किया हमला, फिर गायों ने इस तरह बचाई मालिक की जान

Tiger Attacks On Man: शहडोल जिले के बलौंडी ग्राम पंचायत के पूर्व टोला में एक टाइगर ने चरवाहे पर हमला कर दिया। टाइगर के हमले से चरवाहा राम प्रताप यादव घायल हो गय जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। टाइगर के हमले के बाद चरवाहे के पास घास चर रही गायों ने चरवाहे की जान बचाई। चरवाहा प्लांटेशन के पास से गुजर रहे था तभी अचानक एक बाघ ने उसपे हमला किया। फिलहाल, राम प्रताप का इलाज ब्यौहारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

Advertisment
गायों ने ऐसे बचाई अपने मालिक की जान

[caption id="" align="alignnone" width="576"]publive-image चरवाहे के कंधे और हाथ को टाइगर ने किया घायल[/caption]

राम प्रताप ने बताया कि मैं सुबह वह अपनी गायों को लेकर जंगल चराने के लिए ले गया था। तभी प्लांटेशन के पास पहुंचते ही अंदर से कूदकर बाघ ने घात लगाकर हमला किया। चरवाहे ने बताया कि टाइगर के हमले से वो जमीन पर गिर गया, बाघ ने उसके हाथ एवं गर्दन में अपने नाखूनों से हमला किया। इससे पहले की टाइगर दोबारा हमला करता मैं चिल्लाने लगा। मेरी आवाज सुनकर गाय मेरी तरफ दौड़ीं। गायों के दौड़ कर पास आते देख टाइगर वहां से डरकर भाग गया।

यह भी पढ़ें: MLA Devendra Yadav: भिलाई विधायक की अब कोर्ट में 4 अक्‍टूबर को सुनवाई, दस साल पुराने मामले की पेशी में गए थे कोर्ट

Advertisment
कंधे और सिर में चोट, लेकिन खतरे से बाहर

घटना की सूचना जब वन विभाग के अमले को मिली तब चरवाहे को घायल हालत में सिविल हॉस्पिटल ब्यौहारी में भर्ती कराया गया था। रामप्रताप का आरोप है कि सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने के कारण सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। वहीं वन विभाग के एसडीओ आर एस धुर्वे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घायल को तुरंत दो हजार रुपये की मदद दी है और इलाज के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत अब ठीक है। कंधे और सिर में चोट है।

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने पति Zaheer के साथ की ट्विनिंग: हाथों में हाथ डाल रिएलिटी शो के सेट पर यूं दिए पोज

madhya pradesh MP MP news Shahdol news Beohari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें