Advertisment

Tiger 3 Update: सलमान खान की "टाइगर 3" का बढ़ाया गया रन टाइम, जानिए नया अपडेट

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के लिए सलमान के फैंस काफी उत्सुक दिख रहें हैं। बता दें फील के निर्माताओं ने फिम में कुछ और सीना को भी जोड़ दिया है।

author-image
Bansal news
Tiger 3 Update: सलमान खान की

Tiger 3 Update: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के लिए सलमान के फैंस काफी उत्सुक दिख रहें हैं। लेकिन अब फैंस के लिए खुश खबरी है। बता दें फील के निर्माताओं ने फिम में कुछ और सीना को भी जोड़ दिया है।

Advertisment

टाइगर ३ को आगामी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बता दें टाइगर ३ हिंदी तेलगु और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

निर्माताओं ने बढ़ाया रन टाइम

सूत्रों के अनुसार 'टाइगर 3' के रन टाइम को कुछ सीन्स को जोड़कर बढ़ा दिया गया है। बता दें 'टाइगर 3' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड द्वारा 'U/A' सर्टिफिकेट से पास कर दिया गया है ।

पहले इस फिल्म का रन टाइम का 2 घंटे, 33 मिनट और 38 सेंकड था लेकिन निर्माताओं द्वार कुछ बदलाव के बाद अब फिल्म का रन टाइम 2 घंटे, 36 मिनट कर दिया गया है ।

Advertisment

इस फिल्म में सलमान खान, इमरान हाश्मी और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में धमाल मचने वाले हैं। टाइगर ३ की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है।

और रिलीज़ के दिन सुबह सात बजे से इस फिल्म का शो कर दिया जाएगा।

 Tiger 3 Update:, Tiger 3, Salman khan Tiger 3, tiger 3 new update,  bollywood, katrina kaif

bollywood katrina kaif tiger-3 salman khan tiger 3 Actress Katrina Kaif tiger 3 new update Tiger 3 Update:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें