Tiger 3 Trailer Out: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ( Salman Khan) के फैंस का मोस्ट अवेटेड फिल्म Tiger 3 के ट्रेलर को लेकर इंतजार खत्म आज हो गया है। फिल्म का दमदार ट्रेलर आज जहां पर रिलीज हो गया है वहीं पर ट्रेलर देखने पर आपको यह अपनी कुर्सी से हिलने नहीं देगा जो बेहद ही शानदार है। खास बात फिल्म में सलमान के साथ बाकी के स्टार्स भी मस्त नजर आ रहे है।
जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर
यहां पर फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो, यह बेहद ही 2 मिनट 51 सेकंड का ये ट्रेलर काफी धांसू है। यहां पर ट्रेलर की शुरुआत होती है, बाइक पर सवार होकर टाइगर उर्फ रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर के दमदार एक्शन के साथ, जहां वो अपने देश की सुरक्षा के लिए दुश्मन पर घातक वार करते हुए नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं आगे ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर को वीक करने के लिए उनके दुश्मन उनकी सबसे बड़ी कमजोरी पर वार करने की कोशिश करते हैं। टाइगर से बदला लेने पर उतारू इमरान हाशमी (Emraan Hashami) कैसे टाइगर से अपने परिवार की मौत का बदला लेकर उनके परिवार जोया और उनके बेटे पर निशाना साधता है।
इमरान हाशमी होगें विलेन
इस बार टाइगर और जोया का किरदार एक्शनफुल है तो वहीं पर इमरान हाशमी भी अपने विलेन के रोल में जंच रहे है इमरान हाशमी अपने विलेन के लुक, वॉक और अंदाज से अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, यह फिल्म मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी है जो शानदार है। बता दें, फिल्म दिवाली पर धमाका करने वाली है जहां पर फैंस की उत्सुकता ट्रेलर के साथ काफी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023: भाजपा अध्यक्ष नड्डा पहुंचे उदयपुर, पदाधिकारियों की लेंगे बैठक
Nithari Kand: निठारी कांड में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फांसी की सजा रद्द
Amit Shah visit Rajnandgaon: राजनांदगांव पहुंचे अमित शाह, कुछ ही देर में सभा को करेंगे संबोधित
tiger 3 trailer, watch tiger 3 trailer, tiger 3 trailer released, tiger 3 cast, salman khan, katrina kaif, shah Rukh Khan, jawaab movie, tiger 3 movie release date