Advertisment

Tiger 3 Message Video Out: जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक... सामने आया फिल्म का पहला वीडियो

फिल्म के टीजर से पहले मेकर्स ने टाइगर 3 के वीडियो रिलीज की अपडेट दी। आज सितंबर को टाइगर 3 का वीडियो जारी कर दिया गया है।

author-image
Bansal News
Tiger 3 Message Video Out: जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक... सामने आया फिल्म का पहला वीडियो

Tiger 3 Message Video Released: बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान ( Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 ( Tiger 3) को लेकर चर्चा में है, वहीं पर लंबे इंतजार के बाद फिल्म से अपडेट सामने आया है। यहां पर बेसब्र फैंस के लिए टाइगर का मैसेज वाला वीडियो शेयर किया है।

Advertisment

आज जारी किया वीडियो शेयर

यहां पर फिल्म के टीजर से पहले मेकर्स ने टाइगर 3 के वीडियो रिलीज की अपडेट दी। आज सितंबर को टाइगर 3 का वीडियो जारी कर दिया गया है। इसे  अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं, फिल्म इस दीवाली रिलीज होने वाली है।

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 27, 2023


YRF के 50 साल पूरे होने पर रिलीज होगी फिल्म

यहां पर आपको बताते चलें, टाइगर 3 के मैसेज वीडियो शेयर करने के बाद फिल्म टाइगर 3 की रिलीज अपडेट भी मिली है।फिल्म को वाईआरएफ (YRF) के 50 साल पूरे होने के मौके पर रिलीज किया जाएगा। बता दें, टाइगर 3 से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं। यहां पर पिछली दोनों फिल्में धमाकेदार साबित हुई है।

टाइगर 3 की स्टार कास्ट में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ इस बार इमरान हाशमी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

Advertisment

Tiger 3, Tiger 3 teaser, Tiger 3 video, Tiger 3 Message Video, Tiger 3 teaser release date, Tiger 3 poster, Tiger 3 release date, Tiger 3 cast, Salman Khan

Salman khan tiger-3 Tiger 3 release date Tiger 3 poster Tiger 3 teaser Tiger 3 teaser release date Tiger 3 cast Tiger 3 Message Video Tiger 3 video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें