रायपुर। मंगलवार को कांग्रेस कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक करीब 2 घटें तक चली। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
प्रभारी कुमारी शैलजा का बड़ा बयान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हर चुनाव में कुछ ना कुछ फेरबदल होता है।
किन कारणों से बदलाव होता है वह अलग-अलग कारण होते हैं। शैलजा के इस बयान को हर चुनाव में कुछ ना कुछ फेरबदल होता है के तौर पर देखा जा रहा है।
20 सीटों पर नाम फाइनल
देररात तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 20 सीटों पर नाम फाइनल किए गए हैं। यह सभी कांग्रेस इलेक्शन कमीशन को भेजे जाएंगे। CEC की बैठक में नामों पर लगेगी अंतिम मुहर लगेगी। दिल्ली में 12 अक्टूबर को CEC की बैठक होगी।
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान
स्क्रीनिंग कमेटी की ऑनलाइन हुई बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा है कि 12 अक्टूबर को दिल्ली में नाम फाइनल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने कुछ नाम शॉर्ट लिस्ट किए है। बैठक में समन्वय से 90 सीटों पर बात हुई है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर सीटों में सिंगल नाम तय हुए हैं।
रायपुर। खबर ये भी है कि पीसीसी चीफ दीपक बैज विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। कुमारी शैलजा और दीपक बैज की मुस्कान ने राज खोला। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर शैलजा बोलीं आपको पता चल जाएगा।
बीजेपी ने प्रवक्ताओं की जारी की सूची
रायपुर। बीजेपी ने प्रवक्ताओं की जारी की सूची। इस सूची में 21 नए प्रवक्ताओं के नाम शामिल है। इसमें श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, अशोक बजाज, लक्ष्मी वर्मा, हर्षिता पांडेय, नवीन मार्कण्डेय, विकास मरकाम, श्वेता शर्मा, गौरीशंकर श्रीवास, संजय पांडेय, सत्यम दुआ, बृजेश पांडेय, अमरजीत छाबड़ा, उमेश घोड़मोड़े, राजीव चक्रवर्ती, के एस चौहान के नाम शामिल है।
तेजस्वी सूर्या का छत्तीसगढ़ दौरा
रायपुर। BJYM के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का छत्तीसगढ़ दौरा है। सूर्या आज ‘परिवर्तन उद्घोष’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे में आयोजित किया जाएगा।
वहीं बताया गया है कि शाम 4 बजे सूर्या बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे इसके बाद वह रात 7.30 बजे रायपुर से रवाना होंगे।