Advertisment

IRCTC Railway Ticket Booking New Rule: रेलवे के नए नियम, जनरल रिजर्वेशन के लिए जरूरी होगा ये काम, 1 अक्टूबर से होगा लागू

IRCTC Railway Ticket Booking New Rule: रेलवे के नए नियम, जनरल रिजर्वेशन के लिए जरूरी होगा ये काम, 1 अक्टूबर से होगा लागू railway ticket-booking-new-rules-e-aadhar-verification-necessary-general-reservation-indian-railway-1-oct-naye-niyam-utility-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Railway-Ticket-Booking-New-Rule

Railway-Ticket-Booking-New-Rule

हाईलाइट्स

  • 1 अक्टूबर से लागू होंगे रेलवे के नए नियम
  • जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार वेरिफिकेशन होगा अनिवार्य
  • रेल मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
Advertisment

IRCTC Railway Ticket Booking New Rule:  रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। रेलवे ने जनरल टिकट के नियमों में बदलाव कर दिया है। दरअसल इंडियन रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग की तरह ही अब सामान्य आरक्षण यानी जनरल रिजर्वेशन के लिए भी ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है।

ये नियम अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा। इसके लिए रेल मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

ऐसे में यदि आपको नहीं पता है कि जनरल टिकट बुकिंग में आधार वेरिफिकेशन कैसे होगा, या इसे करने की प्रोसेस क्या है तो लिए जानते हैं।

Advertisment

मंत्रालय का नोटिफिकेशन जारी

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1967776832650084650

इंडियन रेलवे द्वारा 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम के नियम बदल दिए जाएंगे। इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से घोषणा कर दी गई है कि अब जनरल रिजर्वेशन (सामान्य आरक्षण) टिकट बुक करने पर भी ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। ये ठीक उसी तरह जैसा कि तत्काल टिकट बुकिंग में होता है।

क्या है नोटिफिकेशन में

रेल मंत्रालय द्वारा जारी जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके अनुसार IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर टिकट खुलने के पहले 15 मिनट में जनरल रिजर्वेशन टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन करना अनिवार्य होगा। इस कदम से फर्जी आईडी, बॉट्स और एजेंट्स द्वारा होने वाली टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लग सकेगी।

इन यात्रियों को ज्यादा आसान होगी बुकिंग

आपको बता दे आपके पास IRCTC अकाउंट है और उसमें आपका आधार पहले से ही लिंक है, तो आपके लिए टिकट बुकिंग में और आसानी होगी। इन यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी। साथ ही वेटिंग भी कम होगी।

Advertisment

हालांकि रेलवे के PRS काउंटर से टिकट बुकिंग का मौजूदा शेड्यूल पहले के जैसा ही रहेगा। तो वहीं, अधिकृत एजेंट्स के लिए टिकट खुलते ही पहले 10 मिनट तक बुकिंग पर रोक की पुरानी व्यवस्था ही जारी रहेगी।

FaQs

Que1. रेलवे को क्यों लाना पड़ा नया नियम?

ऐसा कई बार देखा गया कि जैसे ही टिकट खुलते थे वे कुछ ही मिनटों बिक जाते थे। इसकी सबसे बड़ी वजह एजेंट्स और दलाल सॉफ़्टवेयर मानी जा रही थी जो गलत तरीकों से बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लेते थे। इसके असर से आम यात्री को टिकट मिलना कठिन हो रहा था। पर अब आधार वेरिफिकेशन से केवल उन्हीं वास्तविक यात्रियों के टिकट बुक हो पाएंगे जिन्हें जरूरत है।

Que 2. कैसे होगा आधार ऑथेंटिकेशन?

इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC वेबसाइट ओपन करनी होगी। यदि आप ऐप से टिकट बुक कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा।

Advertisment

बुकिंग के समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इस OTP को डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगी।

Que3. अगर आधार कार्ड वेरिफिकेशन नहीं हुआ तो क्या होगा?

शुरू के 15 मिनट में बिना आधार वेरिफिकेशन टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा। यानी आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

Que 4. यदि काउंटर से टिकट बुकिंग करते हैं तो इसके नियम क्या होंगे।

आपको बता दें 1 अक्टूबर 2025 से रेलवे स्टेशन पर PRS काउंटर से टिकट लेते समय भी आधार नंबर देना होगा। जहां OTP आधारित वेरिफिकेशन किया जाएगा। अगर आप अपने लिए नहीं बल्कि दूसरे के लिए टिकट ले रहे हैं तो उसका भी आधार नंबर और OTP जरूरी होगा।

Que 5. एजेंट्स के लिए क्या होगीं शर्तें?

जानकारी के अनुसार टिकट खुलने के पहले 10 मिनट तक एजेंट्स बुकिंग नहीं कर पाएंगे। उसके बाद अगर वे बुकिंग करते हैं, तो उनके लिए भी आधार और OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।

Que 6. क्या IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करना जरूरी है?

नए नियम के अनुसार ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा। इसके लिए "My Profile" सेक्शन में जाकर आधार डिटेल्स को जोड़ी जा सकता है। हालांकि इसमें ध्यान रखने वाली बात ये होगी कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर वर्तमान में सक्रिय यानी चालू भी होना चाहिए। नहीं तो आपको OTP नहीं मिलेगा और आपका आधार ​वेरिफाइड नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़ें:  Nano Banana: सावधान! क्या आप भी बना रहे Gemini से फोटो? AI Saree Photo में लड़की का छुपा तिल दिखा! प्राइवेसी पर उठे सवाल

indian railway utility hindi news ticket booking new rule e-aadhar-verification-necessary -general-reservation 1 oct naye niyam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें