हाइलाइट्स
-
एमपी में 24 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट
-
तीन दिन शादी के मुहूर्त, उत्सव में होगा खलल
-
तीन दिन तक अलग-अलग जिलों में होगी वर्षा
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस साल भीषण गर्मी के दिनों में भी बार-बार मौसम बदल रहा है। मार्च के बाद अप्रैल महीने में बारिश का दूसरी बार दौर शुरू हो रहा है।
मौसम विभाग ने 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रदेश के 24 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इन तीन दिनों में प्रदेश में शादियों का भी मुहूर्त है।
ऐसे में यदि बारिश होती है तो यह शादी समारोह में बड़ा खलल हो सकता है। विवाह उत्सव में यह आंधी-बारिश आफत भी ला सकती है।
बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (MP Weather Update) (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से तीन दिनों तक एमपी के 24 से ज्यादा जिलों में फिर से मौसम बदलेगा।
इस दौरान ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में भी बारिश होगी। बता दें कि एमपी में गुरुवार का औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
विवाह समारोह में आंधी-बारिश का खलल
एमपी (MP Weather Update) में मौसम विभाग ने 24 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। 19 से 21 अप्रैल तक विवाह के मुहूर्त सबसे ज्यादा हैं।
ऐसे में घरों में लोग विवाह समारोह की तैयारियां कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में टेंट लगाकर अधिकतर लोग विवाह समारोह आयोजित करते हैं। ऐसे में इन लोगों की चिंता और बढ़ गई है।
विवाह समारोह के आयोजन के दौरान यदि बारिश (MP Weather Update) होती है तो पूरे उत्सव में पानी फिर सकता है। वहीं आंधी से नुकसान भी हो सकता है।
ऐसे में विवाह समारोह के दौरान आंधी-बारिश से निपटने के लिए पहले से व्यवस्था करना चाहिए।
एक दिन बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर
भोपाल मौसम विभाग (MP Weather Update) ने जानकारी दी है कि उत्तर भारत में गुरुवार को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। इसका असर मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से देखने को मिलेगा।
इसके चलते एमपी में 24 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है।
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश
बता दें कि मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में ऐसा पहली बार हुआ है जब अप्रैल के महीने में लगातार बारिश हुई है। प्रदेश में अप्रैल के महीने में बारिश के कई रिकॉर्ड टूटे हैं।
भोपाल में पौने दो इंच बारिश हुई है। इधर अप्रैल में लगातार बारिश होने का भी नया रिकॉर्ड बना है। 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक एमपी के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश रिकॉर्ड की गई है।
अब 19 अप्रैल से फिर से दूसरा बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।
तीन दिनों में इन जिलों में बारिश की संभावना
19 अप्रैल को प्रदेश (MP Weather Update) के जबलपुर, झाबुआ, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रतलाम, धार, बुरहानपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, राजगढ़, गुना, रायसेन, बैतूल, दमोह, पन्ना, कटनी और उमरिया में बारिश की संभावना है।
20 अप्रैल को प्रदेश (MP Weather Update) के छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा और डिंडोरी में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
21 अप्रैल को बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, धार, खरगोन, देवास, सीहोर, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी में हल्की बारिश के आसार हैं।