Advertisment

Online Fraud: ठगों ने बदला ठगी का पैटर्न, अब इन तीन राज्यों में एक्टिव हुए गिरोह

रायपुर। सतर्क और सावधान हो जाइए कहीं आपके पास अनजान कॉल और मैसेज तो नही आ रहे हैं। अगर आ रहे हैं तो आपके साथ भी ठगी हो सकता है।

author-image
Agnesh Parashar
Online Fraud: ठगों ने बदला ठगी का पैटर्न, अब इन तीन राज्यों में एक्टिव हुए गिरोह

रायपुर। सतर्क और सावधान हो जाइए कहीं आपके पास अनजान कॉल और मैसेज तो नही आ रहे हैं। अगर आ रहे हैं तो आपके साथ भी ठगी हो सकता है।

Advertisment

रायपुर क्राइम ब्रांच DSP दिनेश सिंह ने बताया कि देश और प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है। भले ही पुलिस लगातार नकेल कस रही हो।

ठग अब अपना ठगी का पैटर्न बदल रहे

लेकिन ठग अब अपना ठगी का पैटर्न बदल दिया है। ऑनलाइन ठगी ने देशभर में ठगी की वारदात के लिए पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उड़ीसा और असम को भी अपना सेंटर केंद्र बना लिया है।

ठगी में इस्तेमाल 80 फ़ीसदी मोबाइल सिम पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और असम सर्कल से ही ठग ले रहे हैं।

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट किया था जारी

देश भर में ज्यादा पैसे देकर आसानी से एक्टीवेटेड सिम लेकर देशभर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।

ऑनलाइन ठगी के सबसे बड़े कॉरिडोर जामताड़ा रीजन और मेवात,भरतपुर मथुरा कॉरिडोर के लिए साल भर पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया था।

अब इन राज्यों से संचालित हो रहे ठग गिरोह

जिसके बाद भी यहां से सिम मिलने पर सख्ती की गई थी। इसी का फायदा उठाकर ठग इन तीन राज्यों का रुख कर रहे हैं, रायपुर क्राइम डीएसपी दिनेश सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बाद ठगी ने उड़ीसा और असम से सिम लेना शुरू कर दिया है।

Advertisment

जामताड़ा और मेवात रीजन के ठगों ने पूर्वी क्षेत्र का रुख कर लिया है। इन क्षेत्रों के सिम का इस्तेमाल करने के साथ-साथ अब वहीं बैठकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

सतर्क रहने की है जरूरत

ऑनलाइन सग्गू ने अपनी तक का पैटर्न बदला लिया है और पश्चिम बंगाल उड़ीसा असम में बैठकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

बता दें कि अनजान कॉल और मैसेज से 80 फीसदी ठगी हो रही है। तो आप भी सतर्क और सावधान रहिए क्योंकि ठग का कॉल और मैसेज आपके पास कभी भी आ सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Former CM Basavaraj Bommai : पूर्व सीएम बोम्मई की हुई हार्ट सर्जरी, अपने शुभचिंतकों से कही ये बात

Navratri 2023: दुर्गा सप्तशति पाठ को इस अध्याय पर भूलकर भी न छोड़ें अधूरा, बढ़ सकती है समस्या

Railway Special Train News: रेलवे ने त्योहार से पहले शुरू की गोरखपुर-महबूबनगर पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

The Buckingham Murders: एक्ट्रेस करीना की फिल्म के साथ होगी फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत, जानिए खबर

CG Elections 2023: कवर्धा में कांग्रेस प्रत्‍याशी ने भरा पहला नामांकन, बिना तामझाम के पहुंचे कलेक्ट्रेट

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर क्राइम ब्रांच DSP, ऑनलाइन ठगी, ऑनलाइन ठगी के अड्डे, जामताड़ा, Raipur News, Chhattisgarh News, Raipur Crime Branch DSP, Online Fraud, Online Fraud Base, Jamtara,

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ ऑनलाइन ठगी online fraud jamtara Online Fraud Base Raipur Crime Branch DSP ऑनलाइन ठगी के अड्डे जामताड़ा रायपुर क्राइम ब्रांच DSP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें