Advertisment

पैन कार्ड में फोटो बदलकर चूना लगा रहे ठग!, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

पैन कार्ड में फोटो बदलकर चूना लगा रहे ठग!, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान Thugs are cheating by changing the photo in PAN card, take care of these things to avoid nkp

author-image
Bansal Digital Desk
पैन कार्ड में फोटो बदलकर चूना लगा रहे ठग!, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली। आधुनिक युग में ऑनलाइन गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं। चाहे कपड़े खरीदने हो या पैसे ट्रांसफर करना हम अब दुकान या बैंक जाने कि बजाय फोन या अपने कंप्यूटर से ही इन कामों को बड़ी आसानी से कर लेते हैं। हालांकि, आज अपना काम जीतना आसान हुआ है उसके साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड की भी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। आज के समय में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो मौका देखकर फ्रॉड कर देते है। खास बात यह है कि ठग अलग-अलग तरीके से घटना को अंजाम देते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आज-कल ठग पैन कार्ड में फोटो बदलकर, फाइनेंस कंपनी की मदद से पहले लोन के लिए अप्लाई करते हैं और फिर बाद में फोन फाइनेंस करा लेते हैं और आपको इसकी भनक तक नहीं लगती।

Advertisment

अपनी डिटेल किसी को भी शेयर न करें

ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी डिटेल किसी के साथ शेयर न करें। नहीं तो आपके नाम का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा किया जा सकता है। अगर आप इस तरीके के फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी को भी डिटेल शेयर करने से बचें। उसके बाद समय-समय पर अपना सिबिल चेक करते रहे। अगर आपको लगता है कि एंट्री में कुछ बदलाव है। तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए।

इन चीजों का रखें ख्याल

1. अपनी डिटेल कभी भी किसी गैर संगठनात्मक व्यक्ति को शेयर ना करें।

2. अगर आपको किसी काम के लिए कोई डॉक्यूमेंट देना है, तो उससे पहले संगठन के बारें में अच्छे से जान लें।

3. जिस काम के लिए डॉक्यूमेंट दिए हैं, उसके फोटोकॉपी पर लिखकर जानकारी दें

Advertisment

4. फोटोकॉपी पर वजह लिखें और फिर साइन करके डेट लिखना न भूलें।

5. ध्यान रखें कि कभी भी अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक या वोटर आइडी की ऑरिजनल कॉपी किसी को न दें।

6. अगर आपको अपने सिबिल के डेटा में गलत एंट्री दिखती है तो इसकी जानकारी बैंक और पुलिस को जरूर दें।

7. कभी भी कॉल, एसएमएस या मेल के जरिए पैन या फिर आधार नंबर की जानकारी साझा न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

Advertisment
Aadhar card pan card card fraud credit card frauds in india statistics credit card frauds punishment debit card frauds in india internet credit card frauds latest credit card frauds 2020 latest credit card frauds 2021 someone used my credit card online can i track them techniques of credit card frauds
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें