Advertisment

Dhar road accident : दो बाइक टकराने से तीन युवकों की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

दो बाइकों की आपस में टक्कर होने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा धार जिले के टांडा थाना के परेठा गांव में हुआ। हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

author-image
Bansal News
Dhar road accident : दो बाइक टकराने से तीन युवकों की मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

धार। Dhar road accident : दो बाइकों की आपस में टक्कर होने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा धार जिले के टांडा थाना के परेठा गांव में हुआ। हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

Advertisment

शव को पीएम के लिए भेजा

सड़क पर हुए इस हादसे की जानकारी जैसे ही युवकों के परिजनों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मामले की जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा। मर्ग कायम किया गया है।

[caption id="attachment_205683" align="alignnone" width="859"]three-youths-died-road-accident-dhar धार में दो बाइकों की आपस में टक्कर होने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत।[/caption]

दो मृतक डोबनी गांव निवासी

इन बाइकों के आपस में टकराने से डोबनी गांव निवासी हरिया पिता कुंदन (19), भूरसिंह पिता सेकु (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Advertisment
road accident dhar road accident three youths died three youths died in dhar three youths died in dhar road accident accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें