/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Dhar-road-accident.jpg)
धार। Dhar road accident : दो बाइकों की आपस में टक्कर होने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा धार जिले के टांडा थाना के परेठा गांव में हुआ। हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
शव को पीएम के लिए भेजा
सड़क पर हुए इस हादसे की जानकारी जैसे ही युवकों के परिजनों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मामले की जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा। मर्ग कायम किया गया है।
[caption id="attachment_205683" align="alignnone" width="859"]
धार में दो बाइकों की आपस में टक्कर होने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत।[/caption]
दो मृतक डोबनी गांव निवासी
इन बाइकों के आपस में टकराने से डोबनी गांव निवासी हरिया पिता कुंदन (19), भूरसिंह पिता सेकु (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें