Advertisment

Dhamtari News: घर के बाहर हाथ धुलने गए बच्‍चे को उठा ले गया तेंदुआ; दो दिन बाद मिले अवशेष, इस तरह हुई पहचान

Dhamtari News: घर में खेल रहे बच्‍चे को उठा ले गया तेंदुआ; दो दिन बाद मिले अवशेष, बच्चे के माता-पिता ने पहचान लिया है

author-image
Sanjeet Kumar
Dhamtari News: घर के बाहर हाथ धुलने गए बच्‍चे को उठा ले गया तेंदुआ; दो दिन बाद मिले अवशेष, इस तरह हुई पहचान

   हाइलाइट्स

  • रविवार को खेलते समय गायब हुआ था मासूम
  • घर के सामने चीते के पंजे के मिले थे निशान
  • बिरगुड्डी रेंज के कोरमूडा गांव की घटना
Advertisment

Dhamtari News: छत्‍तीसगढ़ के धमतरी में तीन साल के बच्चे का कटा हुआ सिर मिला है। सिर घर से थोड़ी दूर झाड़ियों में मिला। जिसे बच्चे के माता-पिता ने पहचान लिया है। सिहावा पुलिस ने पंचनामा बनाकर सिर के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

साथ ही शरीर के बाकी अंगों की तलाश भी शुरू कर दी है। इससे पहले घर की बाड़ी में कुछ बॉडी पार्ट्स मिले थे।

घटना सिहावा थाना क्षेत्र के कोरमूड गांव की है। वहीं, तेंदुए के फुट प्रिंट मिलने से आंशका है कि तेंदुए (Dhamtari News) ने बच्चे का शिकार किया होगा। बच्चे का नाम ऋतिक मरकाम है।

Advertisment

   हाथ धुलने गया तो नहीं लौटा

पिता योगेश्वर मरकाम ने बताया कि घटना 4 अगस्त शाम की है। परिवार के लोग धूमधाम से हरेली त्‍यौहार मना रहे थे। सुबह से शाम तक बच्चों ने गेड़ी चढ़कर दौड़ लगाई। छत्तीसगढ़ी व्यंजन बने थे। सभी ने साथ बैठकर व्‍यंजन खाए। इस बीच बच्चा हाथ धुलने गया था, तभी से लापता (Dhamtari News) हो गया। जिसकी तलाश परिजनों ने की, लेकिन कहीं पता नहीं चला था।

   गांव से 250 मीटर दूर मिला सुराग

बता दें कि जब 3 साल के मासूम (Dhamtari News) की तलाश की गई। इस दौरान गांव से 250 मीटर की दूरी पर सुराग मिला। इसके आधार पर और तलाश की गई तो खेरीदमा पहाड़ की झाड़ियों में मानव अंग मिले। जहां झाड़ियों में बच्चे के सिर मिला। मौके से मासूम की पायल बरामद हुई है। जिसकी पहचान बच्‍चे की मां ने की है।

ये खबर भी पढ़ें: CG High Court Notice: छत्‍तीसगढ़ के 40 गांवों में इस गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Advertisment

   घर के सामने मिले थे चीते के निशान

जानकारी मिली है कि जब तीन साल के मासूम (Dhamtari News) की तलाश की गई तो घर के के सामने तेंदुए के चीते के निशान मिले थे। इससे यह भी माना जा रहा है कि तेंदुए ने ही बच्‍चे का शिकार किया होगा। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है कि तेंदुए ने बच्‍चे का शिकार किया है। यह घटना बिरगुड्डी रेंज के कोरमूडा गांव की घटना है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें