/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bilaspur-Road-Accident.jpg)
शुभम विहार कॉलोनी के शर्मा परिवार के सदस्य रायपुर रोड पर स्थित एक ढाबे पर गए हुए थे। कार में तीन महिलाएं सवार थीं, जिनके साथ परिवार के दो अन्य सदस्य, अभिनव शर्मा और अंकित शर्मा भी थे।
मां और दो बेटियों की मौत
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bansal-News-Independence-Day-2024-2-300x180.jpg)
बिलासपुर जिले के सकरी में देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक मां और उनकी दो बेटियों की मृत्यु हो गई। यह हादसा तब हुआ जब उनकी कार एक खड़े ट्रेलर से जा टकराई। परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद कार में सवार होकर घर लौट रहे थे।
कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी मृतिका
सकरी के थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मृत्यु हुई है। मृतकों में श्रेया शर्मा भी शामिल है, जिनकी शादी कानपुर में हुई थी और वह कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थीं। कार चला रहे अंकित और अभिनव को मामूली चोटें आई हैं।
बिलासपुर जिले में एक बार फिर से सड़क दुर्घटना ने तीन जानें ले लीं। मृतकों में प्रीति शर्मा (48 साल), उनकी बेटी श्रेया शर्मा (24 साल) और छोटी बेटी श्रुति शर्मा (19 साल) शामिल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब उनकी कार एक खड़े ट्रेलर से जा टकराई।
कुछ दिन पहले तीन युवकों की गई थी जान
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना: कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, जानें आज कहां बरसेंगे बादल?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें