Advertisment

तीन बार के डकार रैली विजेता ह्यूबर्ट ओरियल का निधन

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

पेरिस, 11 जनवरी (एपी) मोटरबाइक और कार में डकार रैली जीतने वाले पहली प्रतिस्पर्धी ह्यूबर्ट ओरियल को निधन हो गया।

Advertisment

ओरियल 68 वर्ष के थे।

डकार रैली ने घोषणा की कि ओरियल का निधन रविवार को हुआ। ओरियल के निधन के कारणों का खुलासा नहीं किया गया लेकिन फ्रांस का यह ड्रावर पिछले कई वर्षों से हृदय से जुड़ी बीमारी से जूझ रहा था।

ओरियल ने उस समय पेरिस-डकार रैली के नाम से पहचानी जाने वाली रेस मोटरबाइक पर 1981 और 1983 में जीती जबकि 1992 में उन्होंने कार में यह रेस जीती।

एपी सुधीर

सुधीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें