Rau IAS Coaching: राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउज आईएएस (IAS) स्टडी सर्कल के बेसमेंट में जलभराव के कारण 3 स्डूडेंट्स की मौत हो गई। शनिवार शाम लाइब्रेरी में कई स्टूडेंट् पढ़ाई कर रहे थे और भारी बारिश के कारण बेसमेंट में पानी भर गया, जिसके कारण स्टूडेंट्स वहीं फंस गए थे।
इसके बाद दमकल विभाग और एनडीआरएफ (NDRF) को इसकी सूचना दी गई। देर रात से से सुबह के बीच करीब दो छात्राओं और एक छात्र का शव बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ की टीम ने जानकारी दी कि कुल 14 छात्रों को बेसमेंट से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू का कार्य पूरा हो चुका है। फाइनल सर्चिंग की जा रही है।
हादसे के बाद देर रात स्टूडेंट्स एमसीडी (MCD) ऑफिर पहुंचे और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं, प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि इस हादसे में तीन नहीं बल्कि 8 से 10 लोगों की जानें गई हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस हादसे के बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
जिम्मेदार लोगों पर हो तुरंत कार्रवाई-प्रदर्शनकारी छात्र
एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कोचिंग से बाहर जाने का सिर्फ एक ही गेट है। बेसमेंट तक जाने का 1 ही रास्ता है। एमसीडी इसे डिजास्टर बता रही है, लेकिन यह पूरी तरह से एक लापवाही का मामला है। यहां पर महज आधे घंटे की बारिश के बाद ही घुटनों तक जलभराव हो जाता है।
#WATCH | Old Rajender Nagar incident | Delhi: "MCD says it is a disaster but I would say that this is complete negligence. Knee-deep water gets logged in half an hour of rain. Disaster is something that happens sometimes. My landlord said that he had been asking the councillor… pic.twitter.com/W4fhem3lE6
— ANI (@ANI) July 28, 2024
छात्रों का कहना है कि डिजास्टर उसे कहा जाता है, जो कभी-कभी होता है। मेरे मकान मालिक का कहना है कि वह करीब 10 से 12 दिनों से एमसीडी के चक्कर काट रहे हैं कि ड्रेनेज सिस्टम ठीक करवा सकें।
वहीं, इसको लेकर एमसीडी का कहना है कि वह ड्रेनेज सिस्टम को जल्द ठीक किया जाएगा। वहीं, एक अन्य प्रदर्शन छात्र ने बताया कि इस हादसे के जिम्मेदार लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और हादसे में घायल और जान गंवाने वालों की संख्या सही बताई जाए।
दो लोगों को हिरासत में लिया
वहीं, इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने देर रात बताया कि घटना को लेकर क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया गया है। हमारी फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूतों को एकत्रित कर रही है। हादसे की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जल्द ही मामले की सच्चाई सबके सामने आएगी। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद हमने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
दिल्ली सरकार ने 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट
हादसे के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्य सचिव नरेश कुमार को कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने और छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने के लिए 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
#WATCH | Old Rajender Nagar Incident | Delhi: Students continue to protest against the MCD and the coaching institute where three students lost their lives after the basement of the institute was filled with water yesterday pic.twitter.com/9Erd7TgOAt
— ANI (@ANI) July 28, 2024
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने आशंका जताई है कि कहीं आसपास नाला या सीवर के फटने से पानी भरा होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर करीब 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का पार्षद था, क्या किया?
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। दिल्ली नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। नालों की सफाई क्यों नहीं हुई है?
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, स्कूलों में छुट्टियां घोषित!
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के गवर्नर बदले: रमन डेका सीजी के नए राज्यपाल, राजस्थान-तेलंगाना में भी नए गवर्नर नियुक्त