Advertisment

मुंबई की 3 बहनें और भाई लापता: तलाश में ग्वालियर आई क्राइम ब्रांच; ऑटो ड्राइवर ने ये कहा

Gwalior News: मुंबई की 3 बहनें और भाई लापता: तलाश में ग्वालियर आई क्राइम ब्रांच; ऑटो ड्रायवर ने बताया कि उसने बच्चों को बाल निकेतन छोड़ा था।

author-image
Preetam Manjhi
मुंबई की 3 बहनें और भाई लापता: तलाश में ग्वालियर आई क्राइम ब्रांच; ऑटो ड्राइवर ने ये कहा

हाइलाइट्स 

  • मुंबई की 3 बहनें और भाई लापता
  • तलाश में ग्वालियर आई क्राइम ब्रांच
  • बच्चों ने ड्रायवर को किया था फोन पे से पैमेंट
Advertisment

Gwalior News: घर से भागकर ग्वालियर आईं मुंबई की 3 बहनों के साथ उनका भाई लापता हो गए हैं। आपको बता दें कि चारों बच्चे पंजाब मेल ट्रेन से ग्वालियर (Gwalior News) आए थे। जहां उन्हें रेलवे स्टेशन से एक शख्स ने ऑटो ड्रायवर की मदद से माधव बाल निकेतन पहुंचाया था।

वहीं बच्चों की तलाश करते हुए मुंबई की क्राइम ब्रांच की टीम ग्वालियर आई है। यहां टीम ने जब बच्चों के बारे में जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि यहां बच्चे आए ही नहीं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1797211527482618278

बच्चों ने ड्रायवर को किया था फोन पे से पैमेंट

रेलवे स्टेशन (Gwalior News) से जब बच्चों ऑटो से की मदद ली थी तो ऑटो ड्रायवर को फोन पे से पैमेंट किया था। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने इस सुराग से ऑटो ड्रायवर को ट्रेस किया। ऑटो ड्रायवर ने बताया कि उसने बच्चों को बाल निकेतन ही छोड़ा था।

Advertisment

हालांकि टीम अभी तक बच्चों को नहीं ढूंढ पाई है। तलाश में जुटी हुई है। बच्चों में तीन बहने 17, 15 और 10 साल की हैं भाई 7 साल का है।

ये खबर भी पढ़ें: 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर: इस दिन से होंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम, कर लें पूरी तैयारी, ये रहेगा टाइम टेबल

Advertisment
चैनल से जुड़ें