Jaya Bachchan: एक्ट्रेस जया बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से ‘बावर्ची’, ‘मिली’ और ‘कोशिश’ को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाए जाने की तैयारी हो गई है। जी हां इन फिल्मों को लेकर तीन प्रोड्यूसर्स ने रीमेक बनाने की घोषणा कर दी है। बता दें, फिल्मों को समीर राज सिप्पी (एसआरएस प्रोडक्शंस), अनुश्री मेहता और अबीर सेन गुप्ता (जादूगर फिल्म्स) मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
फिल्मों को फिर से बनाने के लिए एक्साइटेड
आपको बताते चलें, लीड एक्ट्रेस जया बच्चन की इन तीन फिल्मों को बनाने को लेकर अनुश्री मेहता और अबीर सेनगुप्ता ने कहा कि वाे इन फिल्मों का रीमेक बनाने के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म को बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी तो वहीं पर ‘कोशिश’, ‘बावर्ची’ और ‘मिली’ क्लासिक कल्ट फिल्में हैं। जिन फिल्मों को गुजरे जमाने में गुलजार साहब और ऋषि दा ने डायरेक्ट किया है। हम खुद इन फिल्मों को देखकर बड़े हुए हैं।’
तीनों फिल्मों में दो चीजें कॉमन
आपको बताते चलें, इन तीनों ही फिल्मों में दो समानताएं हैं। एक तो इन्हें समीर राज सिप्पी के दादा एनसी सिप्पी ने प्रोड्यूस किया था। दूसरा यह कि तीनों ही फिल्मों में जया बच्चन ही लीड एक्ट्रेस थीं। बता दें संजीव कुमार और जया बच्चन स्टारर ‘कोशिश’ और राजेश खन्ना स्टारर ‘बावर्ची’ 1972 में रिलीज तो वहीं पर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर ‘मिली’ 1975 में रिलीज हुई थी। ‘कोशिश’ को गुलजार ने और ‘बावर्ची’ व ‘मिली’ को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।
पढ़ें ये खबर भी-
ATM Card और Debit Card में क्या अंतर है? जानें इनका सही उपयोग