हाइलाइट्स
-
रायपुर-जबलपुर हाईवे पर खड़ा था ट्रक
-
ट्रक में बारी-बारी से जा घुसी तीन गाड़ी
-
हादसे में एक मी मौत तीन लोग घायल
Kawardha Accident News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। जहां पुलिस की तीन गाड़ियां रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसा सिंघनपुरी गांव पास हुआ है। इसमें एक बाइक सवार कॉन्स्टेबल नेतराम धुर्वे पीछे से ट्रक (Kawardha Accident News) में जा घुसा।
इससे उसकी मौत हो गई। वहीं मदद के लिए गई पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी भी उसी ट्रक से जा टकराई। इतना ही नहीं हादसे (Kawardha Accident News) के बाद मदद के लिए पहुंची पुलिस की डायल 112 को भी एक वाहन ने टक्कर मार दी।
यह पुलिस वाहन भी उसी ट्रक में जा घुसा। इस हादसे में एएसआई कौशल साहू और विजय कश्यप घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा डायल 112 के ड्राइवर को भी गंभीर चोटे आई हैं।
घायलों का इलाज जारी
इस हादसे में घायल (Kawardha Accident News) सभी लोगों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी घायलों को भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: kawardha Accident: माल वाहक वाहन में बैठा रखी थी 30 सवारी, पिकअप पलटी; 18 की मौत का जिम्मेदार कौन?
हादसा देख सभी हैरान
हाईवे पर ट्रक में पहले पुलिसकर्मी की बाइक जा घुसी। इसके बाद पुलिस पेट्रोलिंग वाहन के भी उसी ट्रक से जा टकराना (Kawardha Accident News) सभी को चौका रहा था।
तभी मदद के लिए आई डायल 112 भी ट्रक के पास पहुंची ही थी कि उसे भी एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। वह भी उसी ट्रक से जा टकराई।
यह हादसा एक सुनियोजित और फिल्मी जैसा प्रतीत होता है। हालांकि इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक कॉन्स्टेबल का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।