हाइलाइट्स
- ट्रेन के मुरब्बा ने ली 3 जान
- एक ही परिवार के हैं तीनों लोग
- दो लोग अस्पताल में गंभीर रूप से भर्ती
Food Poisoning: बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। यहां मुरब्बा खाने (food poisoning) की वजह से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उसी परिवार के दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर घायलों का इलाज चल रहा है।
परिजनों का कहना है कि मौत से पहले उनके पेट दर्ज और पेट खराब होने की शिकायत मिली थी। यह मामला मुफस्सिल थाना के रामपुर मुसहरी टोला का है। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि 18 जुलाई को परिवार का एक सदस्य अखिलेश ऋषिदेव अपनी पत्नी के साथ पंजाब से वापस घर लौट रहा था।
वह पंजाब में मजदूरी किया करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वापस बिहार अपने घर आते समय उसने परिवार के लिए कथित तौर पर ट्रेन से मुरब्बा (food poisoning) खरीदा था। ये भी दावा किया जा रहा है कि ट्रेन से खरीदा मुरब्बा खाने के बाद ही एक के बाद एक परिवारवालों की तबीयत बिगड़ने लगी थी और तीन लोगों की जान चली गई।
बाहर मजदूरी करता करता मृतक अखिलेश
घटनास्थल पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि अखिलेश ऋषि पिता बसो ऋषि कुछ महीने पहले मजदूरी करने के लिए बाहर गया था। गुरुवार की शाम वह वापस घर आया था।
शुक्रवार को रात में खाना खाने के बाद वह सोया और आधी रात को वह अपनी मां रेशमी देवी को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। कुछ देर बाद उसकी मां उसे दोबारा उठाने गई तो देखा कि उनके बेटे की मौत हो गई है। बता दें कि अखिलेश ऋषि 22 साल का था।
इसके दो दिन बाद रविवार को मृतक की 80 साल की दादी आशा देवी को भी पेट में दर्द (food poisoning) शुरू हो गया और एक घंटे के भीतर उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद सोमवार को मृतक के बड़े भाई 30 साल के मिथलेश ऋषि को भी दोपहर में पेट दर्द होने के बाद मौत होई। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया कि घटना के बाद से टीम गांव में मौजूद है।
ट्रेन से खरीदा था मुरब्बा
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कहना है कि पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों एवं आसपास के लोगों का सैपंल भी इकट्ठा किया जा रहा है। सैंपल को भागलपुर भेजा जाएगा। जांच की रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताया जाएगा।
फिलहाल गांव में स्थिति ठीक है। वहीं, इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को वापस लोटे अखिलेश ऋषि मुरब्बा (पेठा) (food poisoning) लेकर आए थे और पूरे परिवार के सदस्यों ने उसे खाया था। इसके बाद ये हो सकता है कि मुरब्बा खाने वाले सदस्यों को फूड प्वाइजनिंग हो गया। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किसी भी तरह की बीमारी होने का जिक्र नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि