Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश के कारण राजस्थान के जोधपुर (Rajasthan News) में सोमवार (5 अगस्त) को सुबह 3 बजे बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर फैक्ट्री की दीवार गिरने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना एसीपी बोरनाडा नरेंद्र सिंह और बोरानाडा थाना अधिकारी शकील अहमद घटनास्थल पर पहुंचे। डीसीपी वेस्ट राजेश यादव और जिला कलेक्टर गौरव गोयल भी मौके पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू कराया गया।
भारी बारिश के कारण गिरी फैक्ट्री दीवार
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के कारण फैक्ट्री की दीवार (Rajasthan News) गिर गई थी। इसमें मंजू देवी, नंदू और सुनीता की मौत हो गई। मंजू देवी और नंजू प्रतापगढ़ के रहने वाले थे, तो वहीं सुनीता कोटा की रहने वाली थीं।
बोरानाडा थाना के एसएचओ शकील अहमद ने जानकारी दी कि भारी बारिश के कारण न्यू महालक्ष्मी फैक्ट्री की दीवार गिर गई थी। फैक्ट्री की दीवार के पीछे मजदूरों के लिए टिन शेड बने हुए थे। अचानक फैक्ट्री की दीवार मजदूरों की टिन शेड पर जा गिरी थी, जिसमें कई मजदूर दब गए थे।
बचाव कार्य से पहले तीन मजदूरों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस सूचना मिलते ही 3:35 बजे मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशनल शुरू किया, लेकिन जब तक बचाव कार्य का काम शुरू होता उससे पहले ही तीन मजदूरों अपनी जान गंवा चुके थे।
वहीं, इस हादसे में दीवार काटकर 9 मजदूरों को बाहर निकाला। सभी घायलों को जोधपुर के एम्स में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स् के अनुसार सभी घायल सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत (Rajasthan News) के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, देखना यह होगा कि दीवार गिरने के पीछे क्या कारण थे? या फिर दीवार के कमजोर होने के बावजूद मजदूरों को उसके पीछे क्यों रखा गया था? इन सब सवालों का जवाब पुलिस की निष्पक्ष जांच के बाद ही मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई गांवों में बाढ़ की स्थिति