रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Chhattisgarh Corana Case) के तीन नए मरीज सामने आए हैं। रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में मिले एक-एक मरीज मिला है। कोराना के मामले प्रदेश में महीनों बाद सामने आए हैं। तीनो मरीज का RTPCR टेस्ट की पुष्टि होने के बाद इनके सैम्पलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए रायपुर एम्स भेजा जा रहा हैं।
बिलासपुर में मिले कोरोना (Chhattisgarh Korana Case) संक्रमित 49 साल का एक व्यक्ति हैं जो तालापारा में रहता मुंबई से लौट था। बाकी दो लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में स्वास्थ्य विभाग लगा है।
संबंधित खबर: Corona Sub-Variant JN. 1: केरल में कोरोना के नए सब वैरिएंट की दस्तक, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
केंद्र सरकार के आदेशानुसार स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है.स्वास्थ विभाग की ACS रेणु जी पिल्ले ने राज्य के कलेक्टरों को कोरोना (Chhattisgarh Corana Case) संक्रमण जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
रायपुर एम्स भेजे जाएंगे सैम्पल
कोरोना संक्रमण की जांच के बाद पाजिटिव टेस्ट सैंपल मिलने पर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एम्स भेजे जाएंगे। साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को भी जागरुक किया जाएगा। जिसके लिए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को कोरोना से बचने जनजागरण अभियान शुरू करने का आदेश दिया गया है।
जिले में होंगे 100-100 टेस्ट
स्वास्थ विभाग की ACS रेणु जी पिल्ले ने प्रत्येक जिले में कोरोना के प्रतिदिन 100-100 टेस्ट करने के आदेश दिए हैं। आरटी-पीसीआर से जांच होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है। साथ ही कहा है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोरोना का नया सब वैरिएंट घातक नहीं है। जो भी पहले कोरोना संक्रमित हुए है.उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:
MP News: देर रात IAS मनीष सिंह को कमिश्नर जनसंपर्क पद से हटाया, IAS विवेक पोरवाल को अतिरिक्त प्रभार
MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे
CG Weather Update: अंबिकापुर में 6.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम