पोर्ट ब्लेयर, 14 जनवरी (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 (Andaman corona Cases) के तीन नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,969 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने के क्रम में ये नए मामले सामने आए।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस (Coronavirus) से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या अब भी 62 है।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच और लोग संक्रमण मुक्त हुए। केन्द्र शासित प्रदेश में कुल 4,891 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 16 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह (Andaman and Nicobar Islands) प्रशासन ने अभी तक कुल 1,98,478 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। यहां संक्रमण की दर 2.50 प्रतिशत है।
भाषा सिम्मी निहारिका
निहारिका