Advertisment

New Cars Launch: भारत में 15 सितंबर से पहले एंट्री मारेंगी ये 3 धांसू कार, मिलेंगे एक से बढ़ कर एक शानदार फीचर्स

New Cars Launch In September 2024: सितंबर में 3 नई कार मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं ये कार MG Windsor EV New Hyundai Alcazar Tata Curvv

author-image
aman sharma
Tata Curvv

Three new cars launch in month of September MG Windsor EV New Hyundai Alcazar Tata Curvv Hindi News

New Cars Launch In September 2024: कार खरीदने का विचार कर रहे लोगों के लिए कार निर्माता कंपनी सितंबर (New Cars Launch In September) में आकर्षक कार को लॉन्च करने वाली हैं। भारतीय बाजारों में कार निर्माता कंपनियां अपने कई मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें से तीन मॉडल इसी महीने की 15 तारीख को पहली बार मार्केट में उतरेंगी। बता दें कि पहले से ही इन तीनों कारों की लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया गया था।

Advertisment

इन तीनों अपकमिंग मॉडल में दो SUV और एक इलेक्ट्रिक कार (EV) शामिल है। इलेक्ट्रिक कार की बात की जाए तो इसमें ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज आसानी से मिल सकती है। चलिए आपको बताते हैं, सितंबर महीने में लॉन्च होंने वाली उन तीन कारों के बारे में जो मार्केट में उतरते ही धूम मचाना शुरू कर देगी।

MG Windsor EV

<yoastmark class=

MG Motor अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भारत (New Cars Launch In September) में उतारने की तैयारी कर रही है। यह कार 11 सितंबर को लॉन्च की जाएगी। कंपनी की धांसू इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV होगी। वहीं, फीचर्स के मामले में कार में 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लेस्टर और बड़ा ग्लास रूफ भी कार में दिया गया है। बड़ा ग्लास रूफ इस कार की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि यह कार 500 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकती है।

New Hyundai Alcazar

[caption id="attachment_634973" align="alignnone" width="1065"]New Hyundai Alcazar New Hyundai Alcazar[/caption]

Advertisment

भारतीय बाजारों में हुंडई क्रेटा (New Cars Launch In September) फेसलिफ्ट की अपार सफलता मिलने के बाद कंपनी इसी महीने की 9 तारीख को भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर SUV Alcazar के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है। Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट में ग्राहकों को 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनारमिक सनरूफ जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही अपडेटेड हुंडई अल्काजार 70 से भी अधिक कनेक्टेड फीचर्स और 270 से अधिक एंबेडेड वॉइस कमांड से लैस होगी। हालांकि, अपडेटेड हुंडई अल्काजार के पावरट्रेन में किसी भी तरह का कोई बदलाव कंपनी के द्वारा नहीं किया गया है।

Tata Curvv

[caption id="attachment_634972" align="alignnone" width="1076"]Tata Curvv Tata Curvv[/caption]

भारतीय कार बाजार में टाटा कर्व (New Cars Launch In September) भी तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 2 सितंबर को टाटा कर्व का ICE वर्जन लॉन्च होगा। बता दें कि इससे पहले टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है। टाटा कर्व का मार्केट में सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर जैसी SUV कारों से होगी।

Advertisment

वहीं, टाटा कर्व के इंटीरियर में 12.3 इंच का टचसक्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए SUV में 360 डिग्री कैमरा और लेवर -2 ADAS टेक्नोलॉजी जैसे कमाल के फीचर्स भी दिए गए हैं। इस कार में ग्राहकों की सुविधा के लिए हर चीज दी गई है।

ये भी पढ़ें- Apple iPhone: iPhone 16 सीरीज में हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, AI से लेकर नए चिपसेट समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold5 5G: सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा है 33 हजार रुपए का भारी डिस्काउंट! Flipkart पर ऐसे उठाए ऑफर का लाभ

Advertisment
MG Windsor EV launch MG Windsor EV price MG Windsor EV range Tata Curve launch Tata Curve price Tata Curve features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें