Advertisment

राजस्थान में कोविड से तीन और लोगों की मौत, 475 नये संक्रमित

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 475 नये मामले रविवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,12,996 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2734 हो गयी है।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2734 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 509, जोधपुर में 296, अजमेर में 221, कोटा में 167, बीकानेर में 167 भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 98 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में 476 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,03,536 लोग ठीक हो चुके हैं।

इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के 475 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,12,996 हो गयी जिनमें से 6,726 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में कोटा में 89, जयपुर में 81, जोधपुर में 37, उदयपुर में 36, अजमेर-भीलवाडा में 26-26 नये संक्रमित शामिल हैं।

Advertisment

भाषा कुंज अर्पणा

अर्पणा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें