Advertisment

MP News: मंदसौर में ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन को लेकर करते थे ब्लैकमेल, 50 लाख की कर चुके वसूली

MP News: मंदसौर में ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन को लेकर करते थे ब्लैकमेल, 50 लाख की कर चुके वसूली

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के मंदसौर में सेक्सटॉर्शन कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभी गिरोह के दो पुरुष और एक महिला को पकड़ा है। बताते हैं गिरोह के सदस्य सेक्सटॉर्शन कर लोगों को फंसा कर वसूली किया करते थे। पुलिस ने बताया कि अब तक गिरोह ने करीब 50 लाख रुपए की ठगी की है। इस मामले में मंदसौर के अफजलपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829522881274945657

पिछले महीने दो महिला समेत तीन लोग हुए थे गिरफ्तार

सेक्सटॉर्शन मामले में ही मंदसोर की नई आबादी थाना पुलिस ने पिछले महीने 9 जुलाई को दो महिला सहित एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया (MP News) था।

वसूली के लिए गैंग ने दो युवकों को बंधक बना लिया था

उस मामले का खुलासा तब हुआ जब गैंग ने रतलाम के दो युवकों को बंधक बना लिया और फिर परिवार से रुपए की मांग की गई, तो परिजनों ने सीधे पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस टीम ने मैनपुरिया गांव स्थित एक मकान में दबिश दी और सेक्सटॉर्शन गैंग में शामिल दो महिलाओं और एक नाबालिग को मौके से गिरफ्तार (MP News) किया।

इस तरह फंसाते थे युवकों को

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मोबाइल पर अनजान कॉल करते हैं और फिर प्यार भरी बातें कर व्हाट्स एप पर अश्लील वीडियो कॉल और चैटिंग के जरिए युवकों के परिजनों से रुपए की डिमांड करते थे‌। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह गैंग पिछले दो सालों से एक्टिव था, लेकिन बार- बार लोकेशन बदलने के कारण पुलिस की पहुंच से दूर रहा (MP News) था।

Advertisment

40 अश्लील वीडियो क्लिप जब्त हुई थी

तब आरोपी महिला के मोबाइल से 2-2 मिनट की 40 अश्लील वीडियो क्लिप जब्त की गई थीं। आरोपियों के मकान से लाखों रुपए कैश भी बरामद हुआ था। इतना ही नहीं सेक्सटॉर्शन के माध्यम से यह गैंग अलग-अलग लोगों से तब तक 30 लाख रुपए से ज्यादा की वसूली कर चुका (MP News) था।
40 दिन बाद तीन और आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Bhopal CPA: भोपाल में फिर शुरू होगा राजधानी परियोजना प्रशासन, शिवराज सरकार ने बंद किया था CPA

बताते हैं गिरोह के दो सदस्य तब फरार बताए गए थे। पुलिस आरोपियों के पुराने मामले को खंगालने और जब्त उपकरणों की जांच की बात कही थी। पुलिस का मानना था कि मामले में गैंग से प्रताड़ित अन्य फरियादियों तक भी पहुंचने की कोशिश की जा रही है, ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। हालांकि, 40 दिन बाद अफजलपुर थाना पुलिस ने सेक्सटॉर्शन मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया (MP News) है।

Advertisment
mandsaur news MP news एमपी न्यूज मंदसौर न्यूज़ Sextortion gang in Mandsaur Three members of thug gang arrested Afzalpur police station मंदसौर में सेक्सटॉर्शन गिरोह ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार अफजलपुर थाना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें