Advertisment

MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में सिंधिया कैंप के 3 मंत्री, शिवराज कैबिनेट में थे नौ

भोपाल। MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट के पहले विस्तार में सिंधिया समर्थक तीन विधायकों को जगह मिली है।

author-image
Bansal News
MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में सिंधिया कैंप के 3 मंत्री, शिवराज कैबिनेट में थे नौ

भोपाल। MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट के पहले विस्तार में सिंधिया समर्थक तीन विधायकों को जगह मिली है। इससे पहले बीजेपी की शिवराज सरकार में सिंधिया समर्थक मंत्रियों की संख्या 9 थी।

Advertisment

मंत्रिमंडल में ये सिंधिया की त्रिमूर्ति

सोमवार, 25 दिसंबर को हुए मंत्रिमंडल के विस्तार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी माने जाने वाले तुलसी सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर और गोविंद सिंह राजपूत फिर से कैबिनेट मंत्री की कुर्सी पाने में सफल रहे हैं। अब देखना ये है कि सीएम मोहन यादव इन्हें किस विभाग की जिम्मेदारी सौंपते हैं। बीजेपी की पिछली सरकार में इन तीनों के पास जल संसाधन, ऊर्जा और परिवहन जैसे भारीभरकम और बड़े बजट वाले विभाग थे।

संंबंधित खबर-   MP Cabinet Expansion: मोहन यादव कैबिनेट का पहला विस्तार, जानिए सरकार में कौन-कहां से मंत्री

मंत्रीमंडल में ये नहीं बना सके जगह

सिंधिया के करीबी माने में जाने डॉ. प्रभुराम चौधरी शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। इन्हें लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन मोहन यादव की नई कैबिनेट में फिलहाल उन्हें जगह नहीं मिल पाई है। वहीं बृजेंद्र सिंह यादव भी पिछली सरकार में राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) जल संसाधन थे, लेकिन वे भी इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं बना पाए।

Advertisment

महल से जुड़े ये नेता हार गए थे चुनाव

इस बार के विधानसभा चुनाव-2023 में सिंधिया खेमे के 20 समर्थकों ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इनमें से 11 को जीत हासिल हुई  बाकी 9 को पराजय का सामना करना पड़ा। इनमें पिछली सरकार में पंचायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री रहे महेंद्र सिंह सिसौदिया, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और सुरेश धाकड़ चुनाव हार गए। ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट से सिंधिया की एक और समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी लगातार दूसरा चुनाव हार गईं। इससे पहले 2020 में हुए उपचुनाव में भी वे चुनाव हार गईं थीं।

संबंधित खबर- MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में 28 मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज मंत्रिमंडल के 6 मंत्रियों को ही मिली जगह

 दो समर्थकों को नहीं मिला टिकट

विधानसभा चुनाव-2023 में सिंधिया खेमे के दो समर्थकों का टिकट कर गया था। बीजेपी ने गिरिराज दंडोतिया और शिवराज सरकार में राज्यमंत्री रहे ओपीएस भदौरिया पर चुनाव में दांव नहीं लगाया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Tansen Samaroh Gwalior: ग्वालियर में बना तबला वादन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम यादव का ऐलान- 25 दिसंबर को मनाया जाएगा तबला दिवस

CG News: बोनस वितरण प्रोग्राम में मंच टूटने से नीचे गिरे डिप्टी CM अरुण साव

Transman Burnt Girlfriend: जेंडर चेंज के बाद भी शादी को नहीं हुई तैयार तो जिन्दा जलाया

Advertisment

Salaar Box office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ ने की 402 करोड़ रुपये की कमाई 

MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट का विस्तार, जानें मंत्रिमंडल में किस क्षेत्र और जाति का दबदबा?   

mp news in hindi shivraj cabinet mp govt news cm mohan yadav cabinet cm mohan yadav ministers mp ministers oath ceremony new ministers of mp govt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें