/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Cold-Drink-Theft.jpg)
ग्वालियर। में कोल्ड्रिंक चोर गैंग सक्रीय है। यहां दाल बाजार स्थित किराना की दुकान में कोल्ड्रिंक की चोरी करती एक युवती सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस युवती के साथ दो अन्य लड़कियां भी मौजूद थी।
फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। किराना दुकान से जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमे एक युवती दुकान से कोल्ड्रिंग की बोतल को बड़े चालाकी से उठाकर एक बच्चे को देते दिखाई दे रही है।
मैगी खरीदने के बहाने की चोरी
बताया जा रहा है कि तीन युवतियां दुकान में मैगी खरीदने के नाम से पहुंची थी। जहां दुकानदार को सामान निकालने में उलझाकर कोल्ड्रिंक पर हाथ साफ़ कर दिया। लेकिन घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Gwalior-News-859x540.jpg)
अफसरों की लापरवाही, ये पुल नहीं परेशानी है!
खरगोन। जिले के ग्राम दयालपुरा और पिपरी के बीच वैदा नदी पर बनी पुलिया ग्रामीण किसानों के लिए सुविधा नहीं मौत की राह बन गई है। पिछले 8 सालों से विभाग के अफसरों की लापरवाही से कई बेजुवान जानवरों और महिलाओं की जान जा चुकी है। किसानों का कहना है कि अपरवेदा बांध से पानी छोड़े जाने से पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे गांव का आवागमन बंद है।
दयालपुरा गांव का मामला
ग्रामीण जोखिम उठाकर नदी पार करते हैं। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दयालपुरा गांव के 80 प्रतिशत किसानों के खेत नदी पार है। किसानों को सुबह से खेतों में काम करने जाना पड़ता है, यही पुलिया अन्य गांवों के ग्रामीणों के आवागमन में काम आती है।
ग्रामीणों ने की ये मांग
ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि अपरवेदा बांध से पानी सुबह के बजाय शाम और रात के समय छोड़ा जाए, और पानी छोड़ने से पहले सूचना दी जाएं। पुलिया के दोनों ओर बेरिकेड्स लगाएं जाएं, वर्ना उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ग्वालियर न्यूज, मप्र न्यूज, कोल्ड्रिंक चोरी, खरगोन न्यूज, ग्राम दयालपुरा, अपरवेदा बांध, Gwalior News, MP News, Cold Drink Theft, Khargone News, Village Dayalpura, Aparveda Dam
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें