Advertisment

चेन्नई के पास EMU के तीन खाली डिब्बे पटरी से उतरे, जानें पूरी खबर

चेन्नई में उपनगर अवाडी के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (EMU) ट्रेन के तीन खाली डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गए।

author-image
Bansal News
चेन्नई के पास EMU के तीन खाली डिब्बे पटरी से उतरे, जानें पूरी खबर

चेन्नई में उपनगर अवाडी के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (EMU) ट्रेन के तीन खाली डिब्बे मंगलवार तड़के पटरी से उतर गए। दक्षिण रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

रेल सेवाएं हुई प्रभावित

अधिकारी के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इससे इस व्यस्त मार्ग पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेन देरी से चल रही हैं।

दक्षिण रेलवे ने शुरुआत में 4 डिब्बों के पटरी से उतरने की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में इसने स्पष्ट किया कि 3 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।

आधिकारिक बयान में कहा गया, 'उपनगरीय EMU ट्रेन की खाली रेक के आखिरी तीन डिब्बे सुबह 5.40 बजे अवाडी EMU कार शेड से मुख्य लाइन पर निकलते समय अवाडी रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए।'

Advertisment

ट्रेनों को रोकना पड़ा

बयान के अनुसार, घटना से चेन्नई सेंट्रल की तरफ उपनगरीय लाइन पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं, जबकि ओवरहेड उपकरण (OHE) केबल में गड़बड़ी के कारण मुख्य एक्सप्रेस लाइन पर मामूली व्यवधान आया।

इसमें कहा गया कि घटना के कारण चेन्नई सेंट्रल की ओर जाने वाली पांच EMU ट्रेन देरी से चलीं और 3 एक्सप्रेस ट्रेन-मैसूरु जाने वाली वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस तथा चेन्नई-कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस को अंबत्तूर रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा।

बहाली का काम जोरों पर

बयान के मुताबिक, घटना के कारण चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली सप्तगिरि एक्सप्रेस (चेन्नई-तिरुपति) और बेंगलुरु जाने वाली बृंदावन एक्सप्रेस तथा डबल डेकर एक्सप्रेस का समय पुनर्निर्धारित किया गया है। इसमें कहा गया, 'मंडल रेल प्रबंधक और उनके वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर है।

Advertisment

ट्रैक पर रेल सेवाओं की बहाली का काम जोरों पर है और अब मुख्य लाइन को ट्रेन परिचालन के लिए खोल दिया गया है।

कुछ घंटों में यातायात बहाल कर दिया जाएगा

मार्ग पर विलंबित/रोकी गई ट्रेन ने यात्रा शुरू कर दी है। EMU सेवाओं के परिचालन के लिए उन्हें फास्ट लाइन की तरफ मोड़ा गया है।'

इसमें कहा गया कि उपनगरीय लाइन पर रेल यातायात बहाली का काम प्रगति पर है और कुछ ही घंटों में यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

Advertisment

EMU का इस्तेमाल स्थानीय यात्री सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़ें: 

Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध

Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश की आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Kankali Mata Mandir: रायपुर का कंकाली माता मंदिर, साल में केवल एक दिन खुलते हैं इस मंदिर के पट

Blood Less Heart Transplant: एशिया में पहली बार भारतीय डॉक्टरों का कमाल, मरीज को ब्लड चढ़ाए बिना हार्ट ट्रांसप्लांट, इस शहर में हुई कामयाब सर्जरी

Aaj Ka Panchang: मंगलवार को इतने रहेगा गण्ड योग, क्या आप कर पाएंगे शुभ काम, पढ़ें आज का पंचांग

chennai emu, emu, chennai train incident, train incident 

train incident EMU chennai emu chennai train incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें