Advertisment

शाजापुर में न्यायिक कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रांरभ

शाजापुर में न्यायिक कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रांरभ Three day training of judicial personnel started in Shajapur vkj

author-image
deepak
शाजापुर में न्यायिक कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रांरभ

शाजापुर/आदित्य शर्मा : मप्र उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में न्यायिक सेवा के अनुसचिवीय/तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला न्यायालय के एडीआर सेन्टर सभा कक्ष में रविवार को प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर गर्ग ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisment

publive-image
इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि प्रशिक्षण से अपने पदीन कर्तव्यों का निर्वहन सरल हो जाता है। वहीं विषय विशेषज्ञों से प्रश्नों, जिज्ञासाओं का समाधान करवाने से अपने कार्य में गलती होने की आशंका खत्म हो जाती है। प्रधान न्यायाधीश ललित किशोर गर्ग ने कहा कि हमें कानून के बढ़ते पहलुओं के साथ लगातार तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता है और सीखने के लिए उत्साह को कम नहीं करना चाहिए। उन्हौने कहा कि सभी स्तरों पर कर्मचारियों को जवाबदेह बनाना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके कार्य में पारदर्शी हों और उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों के निर्धारित मापदंडों में हों।

publive-image

उन्हाैने कहा कि न्यायायिक कर्मचारियों को नैतिकता और व्यवहार के मानकों का पालन करना चाहिए। हमारे स्वयं के कामकाज और आत्म-प्रतिशोध का लगातार मूल्यांकन भी करना चाहिए जो प्रत्येक कर्मचारियों के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर जिला विशेष न्यायाधीश मो.अजहर, जिला न्यायाधीश ब्रजेश गोयल, जिला रजिस्टार एवं न्यायाधीश आदिल एहमद खान, सीजेएम आशीष परसाई व न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन न्यायाधीश डॉ.स्वाती चौहान ने किया।

publive-image

chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur news video shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें