/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
ईटानगर, 17 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के कामले जिले में एक घर में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
उपायुक्त हेंगो बासर ने रविवार को बताया कि मृतकों में दस वर्षीय कबाक यानी, सात वर्षीय कबाक नानू और पांच वर्षीय कबाक चाकू शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को इन बच्चों के माता-पिता घर पर नहीं थे, इसलिए वे उन्हें एक रिश्तेदार के घर छोड़ गए थे।
उपायुक्त ने कहा कि रात लगभग 11 बजे लगी आग जल्द ही पास के घरों में भी फैल गई जिससे कई लोगों की संपत्ति नष्ट हो गई।
स्थानीय विधायक तारिन दाकपे ने घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिजनों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया।
उन्होंने राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने का आग्रह किया।
सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें