जम्मू। Amarnath Yatra 2023: जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को फर्जी पंजीकरण पर्चियां बेचने में कथित संलिप्तता के आरोप में दिल्ली के एक व्यक्ति और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बड़ी संख्या में फर्जी पंजीकरण परमिट
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कोहली ने बताया, “शुक्रवार को जम्मू, सांबा और कठुआ जिले में तीर्थयात्रियों के पास से 400 से अधिक फर्जी पंजीकरण परमिट बरामद किए गए, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।”
दिल्ली से चल रहा है रैकेट?
एसएसपी कोहली ने बताया, “जांच से पता चला कि दिल्ली का एक व्यक्ति फर्जी पंजीकरण पर्चियां तैयार करने वाला रैकेट चला रहा था। इसके बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में छापा मारा और शाहदरा के पश्चिम रोहतास नगर निवासी हरेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया।”
आगे की जांच जारी
एसएसपी ने बताया, “बाद में वर्मा के दो अन्य सहयोगियों-दलीप प्रजापति और विनोद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कोहली के मुताबिक, छापेमारी के दौरान अपराध में इस्तेमाल किया गया कंप्यूटर और एक प्रिंटर भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।”
अब तक इतने श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
बता दें, बाबा बर्फानी के नाम से प्रसिद्ध बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए सालाना तीर्थयात्रा के लिए रविवार को जम्मू आधार शिविर से 4,903 श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था रवाना हुआ। खबर है कि Amarnath Yatra 2023 की यात्रा के दौरान अभी तक कुल 12,807 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा मंदिर में भगवान शिव के हिम शिवलिंग का दर्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें:
Amarnath Yatra Guidelines: आप भी जा रहे हैं अमरनाथ यात्रा पर, तो जान लें कौन सी चीजों पर है रोक
Amarnath Yatra: श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था कश्मीर के लिए रवाना
IRCTC Tour Package: रामभक्तों को आइआरसीटीसी कराएगा तीर्थ यात्रा, जानें कितना है किराया
Ujjain News: उज्जैन महाकाल दरबार के कोटि तीर्थ का पावन जल हुआ काला और बदबूदार
Guru Purnima 2023: इस दिन है गुरु पूर्णिमा, जानें क्या है इसका इतिहास और महत्व
अमरनाथ यात्रा 2023, अमरनाथ यात्रा, अमरनाथ यात्रा पंजीकरण, अमरनाथ यात्रा फर्जी पंजीकरण, amarnath yatra 2023, amarnath yatra, amarnath yatra registration, amarnath yatra fake registration, fake registration