Advertisment

Black Money: कार के बोनट से उड़ने लगे 2-2 हजार के नोट, पुलिस ने पकड़े 1.74 करोड़ रुपए सहित तीन आरोपी

Black Money: कार के बोनट से उड़ने लगे 2-2 हजार के नोट, पुलिस ने पकड़े 1.74 करोड़ रुपए सहित तीन आरोपी three-accused-including-1.74-crore-caught-by-the-police-started-flying-from-the-bonnet-of-the-car

author-image
Bansal news
Black Money: कार के बोनट से उड़ने लगे 2-2 हजार के नोट, पुलिस ने पकड़े 1.74 करोड़ रुपए सहित तीन आरोपी

सिवनी। मप्र के रास्ते महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में सड़क के रास्ते से जमकर काला धन सप्लाई हो रहा है। ऐसी ही नोटों से भरी एक कार मप्र के रास्ते महाराष्ट्र की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कार का वायर शॉर्ट हो जाने के कारण बोनट में आग लग गई। वहीं कार के बोनट में रखे 1.74 करोड़ रुपए के नोटों ने आग पकड़ ली। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल सिवनी जिले में आने वाले कुरई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक इनोवा कार से रास्ते में पांच सौ और दो हजार के नोट उड़ रहे थे। यह देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने उस इलाके में वाहन चेकिंग शुरू कर दी। वहीं सामने से आ रही इनोवा कार को भी पुलिस ने रोका। वाहन की सूक्ष्मता से जांच करने पर पुलिस को बड़ी मात्रा में आंशिक जले हुए नोट मिले। पुलिस ने हरिओम यादव, सुनीव वर्मा और ग्यास बाबू को गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस ने इनोवा कार से 1 करोड़ 74 लाख रुपए के संदिग्ध नोट, 1 लाख 87 हजार के आंशिक जले नोट और 500 रुपये के 81 से अधिक नोट जले हुए मिले हैं।

Advertisment

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बरघाट एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि संदिग्ध आरोपी काले धन को महाराष्ट्र से मप्र के रास्ते दूसरे राज्यों में काले धन को पहुंचाने का काम करते हैं। सरयाम ने कहा कि आरोपी हरिओम यादव की कार खराब हो गई थी। इस कारण वह अपने दोस्त सुनील की इनोवा कार से मुंबई से रवाना हुआ था। रास्ते में एक अन्य आरोपी हरिनाथ यादव मोटरसाइकिल से आया और नोटों से भरा बैग कार में रखकर चला गया। रास्ते में सुकतरा के पास कार का इंजन गर्म हो गया। इंजन का एक वायर शॉर्ट होने से कार के बोनट में आग लग गई। यहीं नोटों से भरा बैग रखा था। जिस कारण नोटों ने भी आग पकड़ ली। आग के कारण आरोपियों ने बोनट खोल दिया इससे आंशिक जले हुए नोट भी हवा में उड़ने लगे। नोटों को उड़ते देख वहां हाइवे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद कार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुंबई में एक ज्वैलर्स के यहां काम करते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

arrested Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news giraftar bansal mp Bhopal breaking news Black money aropi giraftar caught corore of rupees inove car jale note jwellers MP CG Bhopal noton ki barish sadak par note sivani police taskari teen pakdaye three caught
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें