सिवनी। मप्र के रास्ते महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में सड़क के रास्ते से जमकर काला धन सप्लाई हो रहा है। ऐसी ही नोटों से भरी एक कार मप्र के रास्ते महाराष्ट्र की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कार का वायर शॉर्ट हो जाने के कारण बोनट में आग लग गई। वहीं कार के बोनट में रखे 1.74 करोड़ रुपए के नोटों ने आग पकड़ ली। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल सिवनी जिले में आने वाले कुरई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर एक इनोवा कार से रास्ते में पांच सौ और दो हजार के नोट उड़ रहे थे। यह देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने उस इलाके में वाहन चेकिंग शुरू कर दी। वहीं सामने से आ रही इनोवा कार को भी पुलिस ने रोका। वाहन की सूक्ष्मता से जांच करने पर पुलिस को बड़ी मात्रा में आंशिक जले हुए नोट मिले। पुलिस ने हरिओम यादव, सुनीव वर्मा और ग्यास बाबू को गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस ने इनोवा कार से 1 करोड़ 74 लाख रुपए के संदिग्ध नोट, 1 लाख 87 हजार के आंशिक जले नोट और 500 रुपये के 81 से अधिक नोट जले हुए मिले हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बरघाट एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि संदिग्ध आरोपी काले धन को महाराष्ट्र से मप्र के रास्ते दूसरे राज्यों में काले धन को पहुंचाने का काम करते हैं। सरयाम ने कहा कि आरोपी हरिओम यादव की कार खराब हो गई थी। इस कारण वह अपने दोस्त सुनील की इनोवा कार से मुंबई से रवाना हुआ था। रास्ते में एक अन्य आरोपी हरिनाथ यादव मोटरसाइकिल से आया और नोटों से भरा बैग कार में रखकर चला गया। रास्ते में सुकतरा के पास कार का इंजन गर्म हो गया। इंजन का एक वायर शॉर्ट होने से कार के बोनट में आग लग गई। यहीं नोटों से भरा बैग रखा था। जिस कारण नोटों ने भी आग पकड़ ली। आग के कारण आरोपियों ने बोनट खोल दिया इससे आंशिक जले हुए नोट भी हवा में उड़ने लगे। नोटों को उड़ते देख वहां हाइवे पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद कार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मुंबई में एक ज्वैलर्स के यहां काम करते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।