Varanasi Airport: होली के दिन वाराणसी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी ने प्रशासन की की नींद उड़ा दी है। एक अज्ञात व्यक्ति ने पत्र के माध्यम से एयरपोर्ट अथारिटी को धमकी दी है। जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट को ड्रोन के माध्यम से केमिकल बम बना कर हमला करने की बात चिट्ठी में लिखी है।
एसीपी पिंडरा अमित कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर फूलपुर थाने में बुधवार आधी रात को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस जांच शुरू कर दी गई है और धमकी देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।
बीते बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर आर्यमा सान्याल को डाक के माध्यम से एक पत्र मिला। जब पत्र खोला गया, तो अधिकारियों ने पाया कि इसमें ड्रोन से हमला करके एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी थी। इसके बाद हवाईअड्डा प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों ने आपात बैठक की जिसमें सुरक्षा को और कड़ा करने का फैसला किया गया।
जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ जवानों को सतर्क कर दिया गया है और हवाई अड्डे पर आने और जाने वाले प्रत्येक वाहन की निगरानी बढ़ा दी गई है।