Advertisment

फ्लाइट्स में बम: एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के 50 विमानों को उड़ाने की धमकी, सख्त कानून बनाएगी सरकार

Bomb Threat In Flights: एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के 50 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सरकार धमकियों को लेकर सख्त कानून लाएगी।

author-image
Rahul Garhwal
Threat to blow up 50 planes of Air India Indigo and Vistara hindi news

Bomb Threat In Flights: देश की 50 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा जैसी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल हैं। पिछले 8 दिनों में 170 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

Advertisment

इन फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी

मंगलवार को एयर इंडिया और इंडिगो की 13-13 फ्लाइट्स, अकासा एयर की 12 से ज्यादा फ्लाइट्स, विस्तारा की 11 फ्लाइट्स को खतरा बताया। विस्तारा और एयर इंडिया के प्रवक्ताओं ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा से जुड़ी धमकी मिली थी। संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया और सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया।

सख्त कानून बनाएगी सरकार

सिविल एविएशन मंत्री राममोहन नायडू ने सोमवार को बयान दिया था कि धमकियां भले ही फर्जी हैं, लेकिन हम इन्हें हल्के में नहीं ले सकते। हम इसके खिलाफ सख्त कानून लाएंगे।

नो फ्लाई लिस्ट में शामिल करेंगे धमकी देने वालों के नाम

सिविल एविएशन मंत्री राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि ऐसी धमकी देने वालों के नाम 'नो फ्लाई लिस्ट' में शामिल किए जा सकते हैं। सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और नागरिक विमानन सुरक्षा के खिलाफ गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम, 1982 में संशोधन की योजना बना रही है। उन्होंने ये भी बताया कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) इस मुद्दे पर लगातार गृह मंत्रालय के संपर्क में है।

Advertisment

धमकियां मिलने पर केंद्र सरकार ने क्या किया ?

Bomb Threat In Flights

एयर मार्शल की संख्या की दोगुनी

केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को यह निर्णय लिया कि फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उसी दिन गृह मंत्रालय ने फर्जी धमकियों के बारे में एविएशन मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

एयरलाइंस के CEO के साथ बैठक

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने 19 अक्टूबर को सभी एयरलाइंस के CEO के साथ एक बैठक की। इस बैठक में झूठी धमकियों से निपटने के उपायों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, यात्रियों को होने वाली परेशानियों और एयरलाइंस को होने वाले नुकसान पर भी बात की गई।

DGCA प्रमुख को हटाया

केंद्र ने 19 अक्टूबर को DGCA के प्रमुख विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटा कर कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया। इस बदलाव को धमकी भरे मामलों से जोड़ा जा रहा है।

Advertisment

मुंबई और कोच्चि से 2 गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों ने इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी दी थी। इसके अलावा, केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री को बम की धमकी देने के आरोप में रोका गया।

ये खबर भी पढ़ें:हाथ में पूजा की थाली लिए कलेक्ट्रेट में पहुंच गए ग्रामीण, खंडवा का ये मामला सुन हैरान रह जाएंगे

धमकियों से अब तक 200 करोड़ का नुकसान

फ्लाइट्स में बम की धमकियों (Bomb Threat In Flights) की वजह से अब तक 200 करोड़ का नुकसान हो चुका है। जब विमान में बम होने की सूचना मिलती है, तो उसे अपने निर्धारित एयरपोर्ट की बजाय नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जाता है। इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और विमान की दोबारा जांच, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था भी करनी पड़ती है। इस सब में करीब 3 करोड़ रुपए खर्च हो जाते हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए फैसला: दीवाली-छठ पर्व के लिए शुरु की गई 8 स्पेशल ट्रेन MP के इन स्टेशनों पर रुकेंगी

Indigo vistara air india इंडिगो एयर इंडिया विस्तारा Bomb threat in flights Bomb threat in 50 flights Bomb threat in 170 flights government will make law फ्लाइट्स में बम की धमकी 50 फ्लाइट्स में बम की धमकी 170 फ्लाइट्स में बम की धमकी कानून बनाएगी सरकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें