Advertisment

Khandwa ISI Threat: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले खंडवा में ISI के नाम से 8 राज्यों को धमकी

Khandwa ISI Threat: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले खंडवा में धमकी भरी चिट्ठी मिली है, जिसमें 8 राज्यों को ब्लास्ट करने की बात लिखी है।

author-image
Bansal news
Khandwa ISI Threat: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले खंडवा में ISI के नाम से 8 राज्यों को धमकी

Khandwa ISI Threat: देश भर में इस समय अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा लेकर भव्य तैयारी चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर भी देशभर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इसी बीच खंडवा से एक धमकी भरी चिट्ठी ने सभी को चौका कर रख दिया है। इस धमकी भरी चिट्ठी में खंडवा के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ देश के 8 राज्यों में 26 जनवरी के दिन ब्लास्ट करने की बात लिखी है।

Advertisment

बता दें कि इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टारगेट करने का जिक्र किया है। वहीं भेजने वाले ने ISI संगठन के नाम से पत्र भेजते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा है। इसके अलावा शहर के आनंद नगर, माता चौक, रामनगर और बुधवारा बाजार में 27 जनवरी को धमाके करने की बात लिखी है।

आखिर चिट्ठी कहां मिली?

दरअसल  (Khandwa ISI Threat) खालवा ब्लॉक के पटाजन हायर सेकंडरी स्कूल के गेट में ये धमकी भरी चिट्ठी फंसी मिली थी। इसमें स्कूल प्राचार्य को लिखा गया कि धमकी को मजाक में मत लेना। स्कूल प्राचार्य ने चिट्ठी को खालवा थाने की पुलिस को सौंप दिया।

संबंधित खबर: Khandwa News: संत सिंगाजी समाधि स्थल पर उमड़ा जनसैलाब, इस दिन तक चलेगा मेला

Advertisment

हालांकि ये पूरा मामला 28 दिसंबर का है, जो कि अब सामने आया है। चिट्ठी में जिन 8 राज्यों में बम धमाके करने की बात की है, उनमें जम्मू कश्मीर,  गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और दिल्ली का जिक्र है।

खंडवा पुलिस ऑफिसर वीरेंद्र सिंह ने इस बात की फोन पर पत्र मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शुरूआती तौर पर पर यह गांव या स्कूल के किसी बच्चे या कोई अन्य व्यक्ति की शरारत भी हो सकती है। लेकिन फिर भी पुलिस गंभीरता से इसकी जांच करने में जुटी हुई है।

 ISI का जिक्र?

आपको बता दें, कि श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले कई आतंकी संगठन और उनकी टीम आतंकी हमले की प्लानिंग में हैं। इसके साथ IB और जांच एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं।

Advertisment

अयोध्या की सुरक्षा ATS और STF के हवाले होगी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर जैसे कई आतंकी संगठन अयोध्या में हमले की फिराक में हैं, तो वहीं अब सिमी का गढ़ कहा जाने वाला खंडवा में इस धमकी भरी चिट्ठी ने चौका कर दिया है।

संबंधित खबर: Indore News: नए साल पर इंदौर शहर में नई शुरूआत, आयरन वेस्ट से बनाई श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति

बता दें, कि MP में एक के बाद एक आतंकी संगठनों के सक्रिय होने के खुलासे पिछले साल हुए थे। आपको हैरानी होगी कि बीते साल में PFI, JMB, HUT, और ISIS के नेटवर्क का सुरक्षा एजेंसियों ने खुलासा किया था।

Advertisment

क्या है ISI? 

देश और दुनिया का सबसे अमीर आतंकी संगठन ISIS है। सीरिया और ईराक में सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। हालांकि इससे जुड़े कुछ आतंकी मध्यप्रदेश में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इनका मुख्य उद्देश्य भी आतंकी को बढ़ावा देना होता है।

ये भी पढ़ें:

CG News: बिलासपुर का ओम नर्सिंग होम सील, पार्किंग के लिए जगह नहीं, नियमों की अनदेखी कर बनाया अस्पताल

Delhi News: अफसरों को पेशी पर कैसे बुलाया जाए, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम आदेश

ED Raid in Jharkhand: सीएम के मीडिया एडवाइजर के ठिकानों पर ED(प्रवर्तन निदेशालय) की रेड

Top Hindi News Today: UP में बच्चों के स्कूटी-कार चलाने पर रोक, हटाए गए ड्राइवरों को ‘औकात’ बताने वाले शाजापुर कलेक्टर; अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर SC का फैसला

Kaliyasot Encroachment: अपने आशियाना बचाने आज शाम रहवासी निकालेंगे कैंडल मार्च, जाने क्यों टूट सकते हैं signature-99 के 80 फ्लैट

hindi news MP news Khandwa News khandwa isi threat shri ram temple news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें