Threads App New Update: मेटा के द्वारा लॉन्च किया गया थ्रेड्स ऐप पर यूजर्स को अकाउंट बनाने के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। क्यूंकि थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप उसे डिलीट नहीं कर सकते थे।
ऐप पालिसी के मुताबिक आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपके थ्रेड्स अकाउंट से जुड़ा होता था। और आप अगर थ्रेड्स को डिलीट करते हैं तो इंस्टाग्राम भी डिलीट करना पड़ता था।
लेकिन अब इंस्टाग्राम के नए अपडेट के अंतर्गत आप इंस्टाग्राम के अकाउंट को डिलीट किए बिना थ्रेड्स ऐप डिलीट कर सकतें हैं।
ऐसे कर सकतें हैं डिलीट
सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं।
आकउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद प्रोफाइल और डीएक्टिवेट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आप अपना थ्रेड्स ऐप डिलीट कर सकतें हैं।
इस फीचर का इंतज़ार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। इंस्टाग्राम ऐप के टॉप एग्जीक्यूटिव ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि” अब थ्रेड्स यूजर्स अब इंस्टाग्राम को डिलीट किए बिना अपना थ्रेड्स अकाउंट डिलीट कर सकतें हैं।
थ्रेड्स ऐप ने पहले भी लॉन्च किया था फीचर
आपको बता दे पहले भी मेटा कंपनी ने थ्रेड्स कि पोस्ट को ऑटोमेटिकली फेसबुक और इंस्टाग्रम पर शेयर होने से रोकने के लिए विचार पेश किया था। जिसके तहत यूजर्स थ्रेड्स ऐप की पोस्ट को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर और प्रमोशन को रोकने के लिए ऑप्ट आउट ऑप्शन चुन सकते थे।
इस फीचर के लिए यूजर्स को प्रोफाइल के मीनू में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन को चुनकर सजेशन पोस्ट पर क्लिक करके इंस्टाग्रम और फेसबुक पर शेयर ऑप्शन टॉगल ऑफ कर सकतें हैं।
ये भी पढ़ें:
Chhath Puja 2023: छठ पूजा की शुरुवात होती है कद्दू भात के साथ, जानिए क्या है ट्रेडिशनल रेसिपी
Tamilnadu Heavy Rain: बेमौसम बारिश से पूरा भीगा तमिलनाडु, स्कूलों में घोषित हुआ अवकाश
MP Election 2023: BJP का ‘मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान’, CM समेत ये दिग्गज वितरण कर रहे पर्चियां
Threads App New Update, threads app, Threads App Update, थ्रेड्स ऐप, meta, Instagram, facebook, meta company